7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेतन भगत ने मणिशंकर अय्यर का उड़ाया ऐसा मजाक कि हो गई सभी की बोलती बंद, बता डाला ये

जानेमाने लेखक चेतन भगत ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का जमकर मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि अय्यर गलत थे और उसकी सजा उन्हें मिल रही है।

2 min read
Google source verification
chetan bhagat motivational video in hindi

chetan bhagat motivational video in hindi

पूर्व कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर चेतन भगत ने पत्रिका से कहा कि नीच बहुत एडवांस हिंदी का शब्द है। यह ऐसा शब्द नहीं है कि कोई अंग्रेजी का स्पीकर बोल दे। टूटी-फूटी हिंदी बोलने वाला व्यक्ति नीच शब्द नहीं बोल सकता। मणिशंकर अय्यर तजुर्बेकार हैं और बहुत अच्छी हिंदी बोलते हैं। बयान उनका गलत था और उन्हें गलती की सजा मिल रही है। चेतन भगत ने विपक्ष को उसकी जिम्मेदारी याद दिलाते हुए कहा कि राजनीति में विपक्ष के हमलों पर उन्होंने कहा कि जितनी जिम्मेदार सरकार होती है, उतना ही जिम्मेदार विपक्ष को भी होना चाहिए, क्योंकि विपक्ष ही सत्ता पक्ष की कमियों की ओर ध्यान दिलाता है।

Read More: मोदी सरकार पर चीता बोलेः वो पूछते थे क्यों मारा, ये कहते हैं उन्होंने एक मारा तुम दो मारो

मैं नीच हूं ना, इसलिए आता हूं कोटा

चेतन भगत इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि एलिटिज्म हमारे देश की बड़ी प्रॉबलम है। मैं नीच हूं ना... तो छोटी क्लास में आता हू... मेरे जैसे लोग कोटा आते हैं। वो एलीट हैं... लंदन वाले हैं इसलिए वो वहां जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन ये प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी सही मायनों में उस दिन हमारे देश में लोकतंत्र आ जाएगा।

Read More: रेलवे को मिला आसमानी पहरेदार, ड्रोन करेगा रेलवे स्टेशन, पुल, यार्ड और मुसाफिरों की चौकीदारी

... तो आज मोबाइल सिम बेच रहा होता

चेतन भगत ने बताया कि जब दसवीं कक्षा में उनके 76 प्रतिशत अंक आए तो सोचा था कि चलो एसटीडी बूथ खोल लेता हूं। अच्छा चलेगा तो दो खोल लूंगा और धीरे-धीरे चार बूथ खोल लूंगा। अब सोचता हूं कि उस वक्त बूथ खोल लेता तो आज मोबाइल सिम बेचता रहता।

Read More: राजस्थान में बुलंद हैं इन 2 गैंग के हौसले, गवाह को धमकाने के लिए कोर्ट में ही भिड़े

मामा जी बोले- इस लड़के में कुछ तो था

चेतन भगत ने बताया कि जब वे दसवीं कक्षा में थे तब उनके 76 प्रतिशत अंक आए, उसी वक्त मुझे मेरी औकात समझा दी गई। घर में सभी बैठे थे और डायनिंग टेबल पर बातें हो रही थीं। तब मेरे मामाजी ने कहा था- चलो ये लड़का कुछ तो कर ही लेगा। मुझे लगा कि अब मेरी औकात तय हो गई है। बाद में मैंने अपनी औकात को तोडऩे का मन बनाया। सोचा कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे औकात बदल जाए। बस मैंने आईआईटी में सलेक्ट होने का ठाना और तैयारी शुरू कर दी। बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई की और सलेक्ट हो गया। सलेक्शन के बाद घर पर उसी डायनिंग टेबल पर उन्हीं मामाजी ने कहा- पहले ही लगता था कि इस लड़के में कुछ तो है।

Read More: Dowry Case Kota: हर रोज एक बेटी को निगल जाता है दहेज का दानव, डॉ. राशि बढ़ाएंगी बेटियों का हौसला

नंबरों से तय न करें औकात

कोटा में युवाओं से बातचीत करते हुए चेतन भगत ने कहा कि बच्चों की औकात उनके परीक्षा में आए अंकों से तय की जाती है। जो चिता का सबब है। उन्होंने चिंता जाहिर की कि हमारे समाज में, घर में, दोस्तों में सब जगह बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर ही बच्चे की औकात तय कर दी जाती है। जरूरत इस धारणा को तोडऩे की है।