25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM in kota live update : मुख्यमंत्री के दौरे से पहले गिरी इस लापरवाह अधिकारी पर गाज

CM in kota live update : सफाई में ढिलाई बरतने पर निगम प्रशासन ने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को निलंबित कर दिया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Apr 27, 2018

kota nagar nigam

kota nagar nigam

कोटा . मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे CM Vasundhara Raje के दौरे से एक दिन पहले नगर निगम के लापरवाह अधिकारी पर गाज गिर गई। यूं तो जनता रोज सफाई को लेकर निगम प्रशासन को खरी-खोटी सुनाती रहती है, लेकिन मुख्यमंत्री के कोटा दौरे को देखते हुए सफाई में ढिलाई बरतने पर निगम प्रशासन ने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को निलंबित कर दिया। साथ ही सेक्टर दस में काम करने वाली सफाई संवेदक फर्म को भी दो साल के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया।
नगर निगम आयुक्त डॉ. विक्रम जिन्दल ने गुरुवार को राज कार्य में लापरवाही बरतने पर निगम के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश घोष को निलंबित कर दिया।

Read More:Pics: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज कोटा में देखिये कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें

घटनाक्रम के अनुसार 27 अपे्रल को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दृष्टिगत सफ ाई -व्यवस्था के सम्बंध में आयुक्त कार्यालय से मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश घोष को मोबाइल फ ोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन घोष ने मोबाइल नहीं उठाया और ना ही बाद में आयुक्त से संपर्क करने का प्रयास किया। इसके बाद आयुक्त ने घोष को निलम्बित कर दिया।

Read More: मुख्यमंत्री ने दावा किया कोटा में हुए 10 हजार करोड़ के कार्य

ठेकेदार प्रतिबंधित, भुगतान कटौती के आदेश
आयुक्त ने गुरुवार को सेक्टर-10 के मार्गों के सफ ाई कार्य में लापरवाही बरतने पर संवेदक मैसर्स सुखपाल सिंह कन्सट्रक्शन की 200 बीट (सफाई श्रमिक) का 15 दिनों के आधे दिवस के भुगतान की कटौती के आदेश जारी किए हैं। साथ ही फर्म को दो वर्ष के लिए प्रतिबंधित भी किया।27 अप्रेल को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे CM Vasundhara Raje के कोटा आगमन को देखते हुए गुरुवार को आयुक्त , उपायुक्त व स्वास्थ्य अधिकारी ने संवेदक को सेक्टर-10 के मार्गों की सफ ाई के निर्देश दूरभाष पर निरन्तर दिए, लेकिन जब दोपहर बाद निरीक्षण किया गया तो न तो वार्डों में मिली और न ही कचरा प्वाइंट तक कचरा पहुंचाया गया।