27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजावत ने रैरा व जीएसटी पर खड़े किए सवाल तो मंत्री कृपलानी ने उनसें ही मांग लिया जवाब

कोटा. मंगलवार को नगर विकास न्यास की ओर से रायपुरा में बनने वाले मुख्यमंत्री जनआवास योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री श्रीचंद कृपलानी कोटा आए।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Oct 17, 2017

The foundation stone Program of the Chief Minister's Jan Awas Yojana

कोटा .

रैरा कानून दुनिया का सबसे अच्छा कानून है। इससे एक ओर जहां उपभोक्ताओं को जो अपनी मेहनत का पैसा अपना घर बनाने के लिए एक बिल्डर के पास जमा कराते हैं। उनको सुरक्षा मिलेगी। अब कोई भी बिल्डर उनके साथ धोखाधड़ी नहीं कर पाएगा। वहीं बिल्डरों पर लगाम लग सकेगी। उन्हें तय समय सीमा पर ही उपभोक्ताओं को मकान उपलब्ध कराने होंगे। अन्यथा कानूनी कार्रवाई हो सकती है। उक्त बात स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कही। वे यहां यूआईटी की ओर से मंगलवार को नगर विकास न्यास की ओर से रायपुरा में बनने वाले मुख्यमंत्री जनआवास योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि सरकार हर गरीब के घर का सपना साकार करने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने यूआईटी चेयरमैन आरके मेहता से कहा कि वे अन्य जगह भी ऐसी ही योजना बनाए। बैठक में लाडपुरा विधायक भवानीसिंह राजावत ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर अंगुली उठा दी। उन्होंने जीएसटी व रैरा पर सवाल खड़े कर दिए।

Read More: कोटा का हैंगिंग ब्रिज बनेगा कमाऊ पूत, हर साल करेगा 50 से 70 करोड़ की कमाई

इस पर मंत्रीं कृपलानी ने भी उनसे पूछ लिया कि रैरा कानून किसके लिए है। इस योजना में 2254.45 करोड़ में थेगड़ा से रायपुरा चौराहे के बीच कैथून रोड पर 400 फ्लैट बनेंगे। जिसमें ईएसडब्ल्यू के 288 और एलआईजी के 112 फ्लैट शामिल है। कार्यक्रम में यूआईटी चेयरमैन आरके मेहता ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों में कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला, कोटा दक्षिण विधाायक संदीप शर्मा, सांगोद विधायक हीरालाल नागर, महापौर महेश विजय, उपमहापौर सुनीता व्यास व यूआईटी आयुक्त आनंदीलाल वैष्णव उपस्थित थे।

Read More: 500 रुपए के लिए लगा रहे 50 चक्कर, बुढ़ापे में पेंशन के लिए परेशान

विधायक राजावत ने उठाए प्रश्न कहा : रैरा व जीएसटी से विकास ठप हो गया है?
बैठक में लाडपुरा विधायक भवानीसिंह राजावत ने जीएसटी व रैरा पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि चेयरमैन साहब ने रिपोर्ट पूरी बताई विकास की, लेकिन हकीकत यह है कि 18 फीसदी जीएसटी लगने के बाद यूआईटी का पूरा विकास ठप हो गया। कोई भी ठेकेदार काम करने को तैयार नहीं है, जो काम कर रहे थे वो सब पलायन कर चुके हैं। ऐसी स्थिति में सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए।

Read More: आनंदपाल का एनकाउंटर करने वाली राजस्थान पुलिस अब पकड़ेगी लोटा गैंग

मंत्री कृपलानी ने विधायक राजावत से रैरा पर मांगा जवाब
मंत्री कृपलानी ने विधायक भवानीसिंह राजावत के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि रैरा से अच्छा कानून इस दुनिया में ही नहीं आया है। पब्लिक व उपभोक्ता जो किश्त जमा कराता उसे इस कानून से सुरक्षा मिल रही है, उसे कई सालों तक मकान नहीं मिलता है। बिल्डर उसके पैसे का उपयोग दूसरे व तीसरे प्रोजेक्ट में कर लेते हैं। इस कानून का रिजल्ट आएगा, तब लोग आपको धन्यवाद देने आएंगे। जीएसटी से जिन संवेदकों की समस्या है एमपी का जो आदेश है उस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

Read More: ब्लैकमेल करके नाबालिग से करते थे घिनौना काम, पुलिस के हत्थे चढ़े तो कांप गई रुह

संबोधन में इस तरह से हुई मंत्री कृपलानी व विधायक राजावत के बीच बात
कृपलानी: रैरा कानून किसके लिए है?
राजावत: बहुत पेचिदा कानून है।
कृपलानी: पब्लिक व उपभोक्ता की सुरक्षा हो गई है। बिल्डरों पर अंकुश लगा है, अच्छे बिल्डर भी खुश है।
राजावत: बिल्डर खुश नहीं है।

कृपलानी : बिल्डर कैसे खुश नहीं है बताएं?
राजावत: मैं उनकी पैरवी नहीं कर रहा हूं।
कृपलानी: उपभोक्ता इस कानून के बाद आपको धन्यवाद देने आएंगे।
राजावत: एक भी व्यक्ति धन्यवाद देने नहीं आया। सब रोते हुए आए है।