
commerce-college-kota-2018
कोटा .
राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय के छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताले डालकर उसके बाहर पकौड़े की दुकान लगा दी। छात्रों ने पकौड़े तलने के साथ राहगीरों और शिक्षकों को बेचे। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से मुख्य द्वार पर स्थाई रूप से पकौड़े बनाने की दुकान खोलने की इजाजत भी मांगी है।
पकौड़े बेचकर रोजगार देने का विवाद बढ़ता ही जा रहा है।
शनिवार को राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय के छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताले डाल दिए और गेट पर ही पकौड़े की दुकान खोल कर बैठ गए। छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल मेवाड़ा सहित तमाम छात्र अपने साथ कढ़ाई, तेल, बेसन और आलू समेत पकौड़े बनाने का पूरा सामना लेकर आए थे। छात्रों ने पहले पकौड़े तले और फिर राह चलते लोगों को बेचे।
Read More : एलन को एम्स की सभी टॉप-10 आल इंडिया रैंक देने पर लिम्का बुक रिकॉर्ड्स में किया शामिल...
शिक्षकों को भी बेचे पकौड़े
राहगीरों के साथ ही छात्रों ने कॉलेज के शिक्षकों को क्लास में जाकर पकौड़े बेचे। जिन्होंने पकौड़े खरीदने से मना किया छात्र उन शिक्षकों से रोजगार देने की मांग करने लगे। विरोध का अजीबो-गरीब तरीका देख कॉलेज के बाकी छात्रों की भी खासी भीड़ पकौड़ा स्टॉल पर जमा हो गई।
Read More : जो साहब का काम , वहीं करने के ले रहे थे दाम, धरे गए गुलफाम
जलाईं डिग्रियां
पकौड़े बेचने के साथ ही छात्रों ने डिग्रियां जलाकर अपना विरोध जताया। छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल मेवाड़ा ने कहा कि यदि सरकार हमें रोजगार नहीं दे सकती और पढ़ाई करने के बाद भी पकौड़े ही बेचने हैं तो ऐसी डिग्री रखने का क्या फायदा।
कॉलेज गेट पर पकौड़े बेचने वालों में मनीष पारेता, महावीर मेघवाल, चेतन यादव, संचित नाटानी, नितेश जौहर, लोकेश शर्मा, राहुल कुमार, हर्षित पाठक, शुभम, अक्षय, अंकित यादव, साहिल खान, पियूष जैन, रजत पारीक, रजत वैष्णव और रोहन पंचोली आदि छात्र मौजूद रहे।
Updated on:
10 Feb 2018 04:51 pm
Published on:
10 Feb 2018 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
