28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona: कोटा में सुबह की पारी में 706 नए संक्रमित मिले,26 एमबीबीएस विद्यार्थी भी शामिल

कोटा में तेज रफ्तार से कोरोना पांव पसार रहा है। चिकित्सा विभाग की ओर से धीरे-धीरे सैम्पलिंग बढ़ाते ही संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। रोजाना बड़ी संख्या में मरीज सामने आने से शहरवासियों में चिंता बढ़ती जा रही है। कोटा में गुरुवार सुबह की पारी में 2676 सैम्पल जांच में 706 नए कोरोना मरीज मिले है। जबकि बुधवार को 406 नए संक्रमित मिले थे।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Jan 13, 2022

Corona: कोटा में सुबह की पारी में 706 नए संक्रमित मिले,26 एमबीबीएस विद्यार्थी  भी शामिल

Corona: कोटा में सुबह की पारी में 706 नए संक्रमित मिले,26 एमबीबीएस विद्यार्थी भी शामिल

कोटा. कोटा में तेज रफ्तार से कोरोना पांव पसार रहा है। चिकित्सा विभाग की ओर से धीरे-धीरे सैम्पलिंग बढ़ाते ही संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। रोजाना बड़ी संख्या में मरीज सामने आने से शहरवासियों में चिंता बढ़ती जा रही है। कोटा में गुरुवार सुबह की पारी में 2676 सैम्पल जांच में 706 नए कोरोना मरीज मिले है। जबकि बुधवार को 406 नए संक्रमित मिले थे। पॉजिटिव दर 26 प्रतिशत पहुंच गई है। कोरोना की चैन लंबी होती जा रही है। अब इस चैन को तोडऩा जरूरी है, तभी संक्रमितों की संख्या में कमी आ सकती है। इसके लिए आमजन को जागरूक होने की जरूरत है। राहत की बात यह है कि मरीजों में कम लक्षण मिलने पर घर पर आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे है।

26 मेडिकल विद्यार्थी पॉजिटिव
कोटा मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को 26 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव मिले है। इससे पहले बुधवार को 5 मेडिकल विद्यार्थी पॉजिटिव मिले थे। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताय कि सभी स्टूडेंट एसिप्टोमेटिक है। एमबीबीएस यूजी विद्यार्थियों की इन दिनों सेमेस्टर वाइज परीक्षा चल रही है। कॉलेज प्रशासन ने इनके लिए अलग से व्यवस्था की है। विद्यार्थियों को दूरी बनाकर पीपीई किट उपलब्ध करवाकर परीक्षा करवाई गई है। वीक्षक को भी पीपीई किट उपलब्ध करवाया गया। इसके अलावा गुरुवार को आए 26 विद्यार्थियों की भी 18 जनवरी को दोबारा सैम्पल करवाकर अलग से परीक्षा करवाने की व्यवस्था करवाई जाएगी।

https://www.patrika.com/kota-news/weather-news-rajasthan-cold-wave-in-rajasthan-damage-to-crops-7272839/

कोर्ट में भी संक्रमित मिल रहे
कोटा में अलग-अलग न्यायालयों में 12 और जने संक्रमित मिले है। एबीसी से 1, सिटी पुलिस से 1, कोटा विवि से 1, एसबीआई बैंक रामपुरा से 1 जने पॉजिटिव मिले है। तेजस्वनी बालिका गृह रंगबाड़ी से 4 बालिकाएं पॉजिटिव मिली है। महावीर नगर व बोरखेड़ा से 1-1 चिकित्सक पॉजिटिव मिले है।

https://www.patrika.com/kota-news/seized-chinese-manjha-makar-sankranti-kite-flying-7272857/

ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा संक्रमण
कोटा शहर के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का संक्रमण पहुंच गया। रामगंजमंडी से 5 जने कोरोना पॉजिटिव मिले है। इससे पहले मंगलवार को भी रामगंजमंडी से 5 जने कोरोना पॉजिटिव मिले थे। डॉ. राजेश सामर ने बताया कि कोरोना के मरीज आने के बाद चिकित्सा विभाग ने सतर्कता बरतते हुए ग्रामीण इलाकों की सीएचसी व पीएचसी में भी सैम्पल लेना शुरू कर दिया है। इटावा सीएचसी में कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए गए।