20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये आंकड़े डराने वाले हैं, बुजुर्गों को अपने ही दे रहे कोरोना

कोरोना संक्रमण के डर से बुजुर्ग घरों में कैद, बावजूद आ रहे चपेट में  

2 min read
Google source verification
ये आंकड़े डराने वाले हैं, बुजुर्गों को अपने ही दे रहे कोरोना

ये आंकड़े डराने वाले हैं, बुजुर्गों को अपने ही दे रहे कोरोना

कोटा. कोटा शहर में कोरोना का संक्रमण (Corona virus ) लगातार बढ़ता जा रहा है। बुजुर्ग भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, जबकि वे लंबे समय से घरों से बाहर नहीं निकल रहे है। उन्हें अपने ही लोग कोरोना दे रहे। बुजुर्गों के संक्रमित होने व मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। परिवारजनों की एक छोटी सी गलती बुजुर्गों पर भारी पड़ रही है। कोरोना संक्रमण काल में कोटा शहर में ऐसे कई मामले सामने आएहैं। अनलॉक के बाद उनके परिजनों का बाहर आना-जाना लगा रहता है। उनके संक्रमित होते ही उनके बुजुर्ग माता-पिता व अन्य परिवारजन संक्रमित हो गए।

Read More : तब बस व ट्रेन देखकर भी इन्हें होता था आश्चर्य ..


यूं समझे मामलों को

खंड गांवड़ी निवासी 47 वर्षीय पुरुष 10 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव मिला। उनके पिता 71 वर्षीय पिता व 65 वर्षीय मां भी कोरोना संक्रमित मिले। उनके बेटे का बाहर आना-जाना लगा रहता है। बेटा संक्रमित होते ही बुजुर्ग माता-पिता भी चपेट में आ गए।

इन्द्रा मार्केट में सर्राफा व्यवसायी लॉकडाउन के समय बाहर रहकर जरुरतमंदों की सेवा की। उनके संक्रमित होने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। बाद में उनकी बुजुर्ग मां व अन्य परिवाजन भी संक्रमित हो गए।

अनंतपुरा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत के बाद कोरोना की पुष्टि हुई थी। चिकित्सा विभाग ने जब परिवार की हिस्ट्री खंगाली तो सामने आया कि उनका दामाद प्रोपट्री डीलर का काम करता है। उनका बाहर आना-जाना रहता है। उससे महिला संक्रमित हुई। बाद में उनके परिवार के अन्य सदस्य संक्रमित मिले।

Read More : शादी में 50 लोगों की सीमा बढ़ाने की मांग..


यह सावधानी बरतें
1. हाई रिस्क ग्रुप में आने वाले बुजुर्गों से मिलना-जुलना कम करें।

2. उनके कमरे में जाए तो हाथों को सेनेटाइज करे। दूरी से बात करें।
3. परिवार के किसी भी सदस्य को यदि लक्षण दिखते हुए तो वे उनके पास नहीं जाए

4. उन्हें बाहर जाने से रोकने के लिए उन्हें घर पर जरूरी सामान उपलब्ध करवा दें
5. पेंशनर्स है तो हर माह पीएचसी व सीएचसी पर कोरोना की जांच करवा लें।

(जैसा कि सीएमएचओ कोरोना कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. रुद्राक्ष गौतम ने बताया)