31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में कोरोना से दूसरी मौत, बेटे के बाद अब मां ने भी तोड़ा दम

सुपरस्पेशयलिटी विंग में भर्ती थी महिला      

less than 1 minute read
Google source verification
कोटा में कोरोना से दूसरी मौत, बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम

कोटा में कोरोना से दूसरी मौत, बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम

कोटा. वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना का कहर जारी है। कोटा के सुपरस्पेशयलिटी विंग में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला तेलघर क्षेत्र की रहने वाली है।इससे पहले कोरोना पॉजिटिव के बेटे की मौत हो चुकी है। अब कोटा में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 2 हो गया है। चिकित्सा विभाग के मुताबिक परिवार के अन्य संक्रमित सदस्य भी अस्पताल में भर्ती है ।

आज सामने आए 26 मामले
कोटा में बुधवार को कोरोना के 26 मामले सामने आए है। ये एक दिन में मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 11 अप्रेल को 13 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कोटा में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 83 हो गया है।

Read More : काउंटर से आरक्षण कराने वाले यात्री 31 जुलाई तक ले सकेंगे रिफंड

चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार दोपहर दो बजे तक जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 23 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि कोटा में 26 मामले सामने आए। दौसा, नागौर, टोंक और झुंझुनूं में एक-एक मामला सामने आया। जयपुर में अब संक्रमितों की संख्या 476, जोधपुर में 102 तथा कोटा में 83 पहुंच गई है।

कोटा में ऐसे बढ़ा ग्राफ
15 अप्रेल - 26
14 अप्रेल- 8

13 अप्रेल- 9
12 अप्रेल- 8

11 अप्रेल-13
10 अप्रेल- 2

9 अप्रेल- 2
8 अप्रेल- 5

7 अप्रेल- 0
6 अप्रेल- 10