
कोटा .
जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित एक बिल्डिंग की छत से फ्लेक्स का स्क्रेप उतारते समय एक युवक का सीढिय़ों से पैर फिसल गया, जिससे उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
सब इंस्पेक्टर सूरज सिंह ने बताया कि मृतक राजू के जीजा बनवारी लाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें बताया है कि नागपाल कॉलोनी निवासी राजू ऐरवाल व उसका साथी अजय चंदेल घर से सुबह करीब 4.30 बजे तलवंडी पॉपुलर बिल्डिंग पहुंचे, जहां पहले से ही कटी हुई एंगले पड़ी थी। एंगल को लेकर राजू सीढिय़ों से उतर रहा था, अंधेरा होने से राजू का पैर सीढिय़ों से फिसल गया, जिससे वह नीचे आकर गिर गया। राजू के सिर में गंभीर चोटे आई थी। राजू को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया। राजू के साथ कार्य करने वाले अजय चंदेल ने बताया कि राजू ने ही कहा था कि कुछ देर का कार्य है, सुबह जल्दी कर देगे ताकी पूरा दिन खराब नहीं होगा। चंदेल ने कहा कि राजू को कहीं जाना था, इसलिए वह सुबह जल्दी आया था। वहीं राजू के परिजनों का कहना है कि ढाई माह पहले भी इसके सिर पर एंगल गिर गई, थी जिसकी चोट अभी तक उसके सिर में लगी हुई है। उन्होंने आशंका जताई है कि राजू की दुर्घटना नहीं हुई, उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
Published on:
29 Oct 2017 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
