
कोटा . कोटा-बूंदी जिले के गांवों में अब हाई स्पीड इंटरनेट चलेगा। ग्रामीणों को अप्रेल से हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही ग्रामीण विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑनलाइन क्लास व डिजिटल शिक्षा की सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएगी। यह बात बीएसएनएल कार्यालय में जिला दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में सांसद ओम बिरला ने कही।
Read More: डिप्रेशन में हूं, नौकरी से इस्तीफा दे रहा हूं, मुझे कुछ भी हुआ तो महापौर और पार्षद होंगे जिम्मेदार, अग्निशमन अधिकारी की पोस्ट हुई वायरल
बिरला ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में तो नेटवर्क सही आता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क समस्या है। इससे अटल सेवा केन्द्रों पर मिलने वाली सुविधाएं भी बाधित होती हैं।
इस पर महाप्रबंधक संजीव सिंघल ने अवगत कराया कि 'भारत नेटÓ योजना के तहत कोटा-बूंदी जिले में ऑप्टिकल फ ाइबर केबल बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बूंदी जिले की 178 ग्राम पंचायतों में से 121 ग्राम पंचायतों में तथा कोटा जिले की 161 ग्राम पंचायतों में से 117 पंचायतों में ऑप्टिकल फ ाइबर केबल बिछा दी गई है। शेष में एक माह में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। कार्य को पूर्ण होने के बाद गांवों में स्थित अटल सेवा केन्द्रों में हाई स्पीड इंटरनेट सुविधाएं मिलेंगी।
इस पर बिरला ने कहा कि फ ाइबर केबल का कार्य पूर्ण होने के बाद ग्रामीण विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑनलाइन क्लास व डिजिटल शिक्षा की सुविधाएं मुहैया करवाएंगे। जिले की 161 पंचायतों में ई मित्र प्लस मशीन एवं वायरलेस उपकरण लगाए जाएंगे। समिति के सदस्य रणजीत सिंह लोधी ने भी मोबाइल नेटवर्क सुधार के संबंध में सुझाव दिए।
सांसद दिल्ली में उठाएंगे एम्स के फॉर्म में त्रुटि सुधार का मुद्दा
कोटा. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में हुई त्रुटियों में सुधार का मौका नहीं देने से परेशान कोचिंग विद्यार्थियों को राहत दिलाने के लिए सांसद ओम बिरला दिल्ली में मामला उठाएंगे। न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन ने मंगलवार को सांसद को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया। सांसद ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष मुद्दा उठाने का आश्वासन दिया।
Read More: सावधान! पाकिस्तान से हमारे बच्चों को खतरनाक बीमारियों का खतरा, तेजी से फैलता है वायरस
एसोसिएशन के संरक्षक महीप सिंह सोलंकी व अध्यक्ष जयेन्द्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में उपाध्यक्ष परविन्दर सिंह काकू, संरक्षक सुखदेव सिंह, सचिव रजनीश दुआ, कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी, संगठन मंत्री हितेश गुप्ता, जितेन्द्र अग्रवाल, जितेन्द्र शर्मा, कुलदीप कुमार सांसद बिरला से मिले। बताया कि, जेईई-मेन, एडवांस, नीट के ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। हर बार सुधार का मौका दिया जाता है, लेकिन इस बार एम्स में बच्चों को भूल सुधारने से वंचित किया जा रहा है। इस पर सांसद ने जल्द ही दिल्ली में इस मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि 5 फरवरी से शुरू हुई एम्स परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया 5 मार्च तक चलेगी।
Published on:
21 Feb 2018 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
