1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराबियों ने छेड़ा तो लड़की ने दिखाई हिम्मत, पत्थर फेंक फोड़ डाला सिर

शराबी युवकों ने की छेड़छाड़, लाडो ने दिखाई हिम्मत, पत्थर फेंके तो भागे

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jun 13, 2018

eve teasing

शराबियों ने छेड़ा तो लड़की ने दिखाई हिम्मत, पत्थर फेंक फोड़ डाला सिर

भवानीमंडी. मुक्तिधाम के सामने मंगलवार प्रात: करीब 11 बजे दो बाइक सवार युवकों ने शराब के नशे में युवती से छेड़छाड़ की कोशिश की, लेकिन युवती ने विरोध करते हुए पत्थर फेंककर उनको भागने के लिए मजबूर कर दिया।

Read More: चौंकाने वाला खुलासा: फर्जी मंत्री की मेहमान नवाजी में जुटा थर्मल प्रशासन, पुलिस पहुंची तो खिड़की से कूद भागा फर्जी मंत्री

प्रत्यक्षदर्शी और युवती ने बताया कि वो घर से अपने ऑफिस पैदल जा रही थी, इसी बीच मुक्तिधाम के अंदर से दो युवक बाइक से आए एवं उसे रोक कर अश्लील भाषा में बात करने लगे, इसी बीच कुछ लोग वहां एकत्र हो गए, लोगों को देख युवती में हिम्मत आ गई एवं उसने वहां रखे पत्थर उठा कर युवकों पर फेंकना शुरु कर दिए, इससे एक के सिर में चोट भी आई, लेकिन भीड़ बढ़ती देख युवक अम्बेडकर कॉलोनी की ओर भाग गए।

Read More: घर के बाहर खेल रही मासूम को टॉफी के बहाने खेत पर ले गया किशोर फिर दरिंदगी कर सड़क पर फेंका

वारदातें बढ़ीं कस्बे में छेड़छाड़ की वारदातें बढ़ती जा रही है। शिवालय से मुक्तिधाम होते हुए नए बस स्टैण्ड क्षेत्र में शराबियों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। कई युवा सुबह से ही शराब व चरस-गांजे का नशा कर महिलाओं पर फिकरे कंसते हंै।

Read More: घर के बाहर खेल रहा मासूम को कुल्हाड़ी से काट उतार डाला मौत के घाट

वहीं सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता महिलाओं को देखकर केला, आम, संतरा बेचते समय अश्लील भाषा में आवाज लगाते हैं। इसी प्रकार ऑटो चालकों द्वारा भी महिलाओं के ऑटो में बैठते ही द्विअर्थी गाने बजाने लगते हैं।

Read More: बारां में लाखों की चोरी, आरी लेकर मकान में घुसे नकाबपोश, सोना-चांदी के जेवर लूट घर में फैला गए खून

वैभव शर्मा, भवानीमंडी के पुलिस उपअधीक्षक का कहना है की सुबह, शाम व दोपहर में ऐसे स्थानों पर दिन में गश्त की जाएगी। अगर किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी है तो वो मेरे ऑफिस आकर मुझे से मिल सकते हैं। ऐसे बदमाशों को पूरी तरह से सबक सिखाया जाएगा।