14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा ऐलान- पहले शिक्षकों के नए पद करेंगे सृजित… फिर खोलेंगे स्कूल

Rajasthan Patrika Igniters Program: राजस्थान पत्रिका इग्नाइटर्स कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि अब प्रदेश में पहले शिक्षकों के पद सृजित कर भर्ती की जाएगी, इसके बाद विद्यालय खोले जाएंगे।

कोटा

Anil Prajapat

Jun 15, 2025

Rajasthan-Patrika-Igniters-Program
कार्यक्रम को संबोधित करते शिक्षा मंत्री मदन दिलावर। फोटो: पत्रिका

कोटा। मेधावी विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल है। शिक्षा में संस्कार का समावेश बहुत जरूरी है। माता-पिता अपने बच्चों की आदतों पर नजर रखें और छोटी सी गलती पर भी उन्हें टोकें, ताकि बच्चे सही दिशा में अपनी पूरी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ सकें। संस्कारयुक्त शिक्षा ही हमें पूर्ण शिक्षित बनाती है। यह बात शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को श्रीनाथपुरम केडीए ऑडिटोरियम में आयोजित राजस्थान पत्रिका इग्नाइटर्स एवं मुख्य प्रायोजक आकाश इंस्टीट्यूट की ओर से 10वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में कही।

शिक्षा मंत्री दिलावर ने प्रदेश में बढ़ते तापमान, तेजी से कम होते भूजल और वृक्षों की कम संख्या और प्लास्टिक के नुकसान पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ती जनसंख्या के सामने पौधे और भूजल संसाधन सिमटते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण में सरकार गड्ढा खोदने व अधिक पौधे होने पर मनरेगा से सिंचाई व देखभाल के लिए श्रमिक भी नियुक्त करेगी। कार्यक्रम की शुरुआत में राजस्थान पत्रिका कोटा के सम्पादकीय प्रभारी आशीष जोशी ने स्वागत उद्बोधन में पत्रिका के सामाजिक सरोकारों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उप महाप्रबंधक पंकज जैन और सम्पादकीय प्रभारी जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया।

पद सृजित कर खोलेंगे विद्यालय

शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि अब प्रदेश में पहले शिक्षकों के पद सृजित कर भर्ती की जाएगी, इसके बाद विद्यालय खोले जाएंगे। इसके तहत 60 हजार शिक्षकों की भर्ती कर रहे हैं। इसमें से 30 हजार शिक्षकों की भर्ती कर ली है। इसी प्रकार प्रदेश में गत सरकार के समय अटके प्रमोशन भी डीपीसी के जरिए किए जा रहे हैं। 35 हजार प्रमोशन हो चुके हैं, 21 हजार प्रमोशन प्रकिया में हैं।

पेपर लीक से निपटने को एक परीक्षा के 15 पेपर

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पेपर लीक से निपटने के लिए अलग-अलग शिक्षकों से 15 पेपर तैयार किए जाएंगे। इसमें से कोई एक पेपर परीक्षा में दिया जाएगा। ऐसे में पेपर लीक की आशंका समाप्त हो जाएगी।

रिटोटलिंग के साथ अब रिचैकिंग का प्रावधान

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में रिटोटलिंग के साथ रिचैकिंग का प्रावधान भी लागू किया है। इससे विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। बोले-बच्चे बेहद संवेदनशील होते हैं। कई बार कम अंकों के कारण उन्हें ठेस पहुंचती है। यदि बच्चे ने वास्तव में प्रश्न पत्र सही हल किया है तो रिचैकिंग में उसके साथ न्याय हो सकेगा। इसके लिए फिलहाल गणित विषय से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। जो सफल होने पर सभी विषयों में लागू कर दिया जाएगा।

सात सौ से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान

समारोह में शिक्षा मंत्री दिलावर, विधायक शर्मा, आकाश इंस्टीट्यूट के रीजनल डायरेक्टर दीक्षित, केबीएस ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर डॉ. प्रवीण गुप्ता, सेंट जोसेफ ग्रुप से डॉ. अजय शर्मा, जय मीनेश आदिवासी यूनिवर्सिटी से कुलपति डॉ. डीपी तिवारी, जेएलएन संस्कार स्कूल से चेयरमैन अशरफ बैग एवं डायरेक्टर डॉ. अमन मिर्जा, गो प्ले स्पोर्ट्स क्लब एंड अकेडमी के रजनीश न्याती समेत अतिथियों ने 10वीं की हाड़ौतीभर की 700 से ज्यादा प्रतिभाओं को गोल्ड मेडल और प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया। संचालन डॉ. पंकज खंडेलवाल और अंकिता खंडेलवाल ने किया।


यह भी पढ़ें

खाटू श्याम जाने वालों के लिए आई अच्छी खबर, नए रेल रूट पर इतनी स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन

जल संरक्षण और पौधारोपण में पत्रिका का विशेष योगदान: शर्मा

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि राजस्थान पत्रिका हर गर्मी में अमृतं जलम् अभियान चलाकर तालाबों व जलस्रोतों के संरक्षण व सफाई की मुहिम चलाता है। वहीं बरसात में हरियाळो राजस्थान अभियान के माध्यम से पौधारोपण किया जाता है। प्रदेश में जल संरक्षण और पौधारोपण में पत्रिका का विशेष योगदान है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जिस क्षेत्र में काम करें, पूरी मेहनत से करें तो सफलता निश्चित मिलेगी।

पूरी क्षमता से तैयारी करें : दीक्षित

कार्यक्रम में आकाश इंस्टीट्यूट के रीजनल डायरेक्टर अखिलेश दीक्षित ने हनुमान और बाली का प्रसंग सुनाते हुए विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं को पहचानते हुए पूरी क्षमता और मनोयोग से तैयारी करने का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें: राजस्थान की इस नई यूआईटी में जेडीए की तर्ज पर बनेगा मास्टर प्लान, खुलेंगे विकास के द्वार