script

हत्या के मामले में तीन हजार रुपए का ईनामी अपराधी गिरफ्तार, चार माह से चल रहा था फरार

locationकोटाPublished: May 15, 2019 09:45:39 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

कोटा. नयापुरा पुलिस ने आकाशवाणी कॉलोनी में फार्म हाउस पर करीब चार माह पूर्व महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे 3 हजार रुपए के इनामी आरोपी सवाईमाधोपुर के गांव चितारा हाल मुकाम बडग़ांव ढाबा निवासी शंभुदयाल बैरवा उर्फ मोट्या (42) को नयापुरा पुलिस ने बुधवार को बडग़ांव के ढाबे से गिरफ्तार किया।

kota

ईनामी अपराधी शंभुदयाल बैरवा उर्फ मोट्या

कोटा. नयापुरा पुलिस ने आकाशवाणी कॉलोनी में फार्म हाउस पर करीब चार माह पूर्व महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे 3 हजार रुपए के इनामी आरोपी सवाईमाधोपुर के गांव चितारा हाल मुकाम बडग़ांव ढाबा निवासी शंभुदयाल बैरवा उर्फ मोट्या (42) को नयापुरा पुलिस ने बुधवार को बडग़ांव के ढाबे से गिरफ्तार किया।
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि सुवालका कंपनी के मैनेजर कुन्हाड़ी निवासी भीष्म कुमार साहनी ने पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि वह नीरज सुवालका के आकाशवाणी कॉलोनी फार्म हाउस की देखभाल करता है। इसके लिए वहां बूंदी निवासी धर्मराज कहार को चौकीदारी पर तीन वर्ष से रखा हुआ था। चौकीदार गांव में काम होने के कारण दो माह पहले गांव गया था। इस दौरान उसने शंकर माली को चौकीदारी की कह गया था। एेसे में वहां शंकर माली उसके स्थान २ माह से चौकीदार कर रहा था। ३ जनवरी २०१९ को सुबह करीब ८ बजे धर्मराज ने उसे फोन से बताया कि वहां चौकीदार शंकर माली ने फार्म हाउस पर एक महिला को मार दिया है। और जाते हुए उसे भी जान से मारने की धमकी देकर गया है। इस पर वह सुरेन्द्र कपूर व सिक्योरिटी गार्ड भवानी के साथ बाइक से वहां पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने शंकर माली को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा आरोपी शंभुदयाल बैरवा उर्फ मोट्या फरार हो गया। इस पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन वह नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी राजेश मील के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। जिसमें वृताधिकारी भगवत सिंह हिंगड व नयापुरा थानाधिकारी संजय कुमार रॉयल ने आरोपी को बूंदी जिले के बडग़ांव में स्थित आकाशदीप ढाबे से शंभूदयाल को बुधवार को गिरफ्तार किया।
अवैध संबंध बनाने से मना किया तो कर दी थी हत्या
पुलिस ने बताया कि शंभूदयाल बैरवा बड़ तिराहे से एक अज्ञात महिला को अपने साथ लेकर आया था। जहां शंकर माली व शंभूदयाल ने उससे अवैध संबंध बनाने की कोशिश की। महिला के विरोध करने पर दोनों ने महिला की हत्या कर दी। इस मामले में शंभूदयाल कुछ देर पहले फरार हो गया। जबकि शंकरलाल माली को जाते हुए धर्मराज ने देख लिया था।

ट्रेंडिंग वीडियो