13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भ्रष्टाचार मुक्त भारत विषय पर लिखो अपने मन की बात और जीतो पुरस्कार, यहां जानें कैसे?

31 अक्टूबर को 'मेरा लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत' विषय पर निबंध प्रतियोगिता होगी।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Nakul Devarshi

Oct 30, 2017

modi

कोटा।

केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की पहल पर रेलवे सहित विभिन्न केन्द्रीय विभागों की ओर से 30 अक्‍टूबर से 4 नवम्‍बर 2017 तक सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह मनाया जाएगा। जागरूकता सप्‍ताह का विषय 'मेरा लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत' रखा गया है। सप्‍ताह की शुरुआत सोमवार सुबह 11 बजे सत्‍यनिष्‍ठा की शपथ लेने से होगी।

31 अक्टूबर को कोटा मंडल कार्यालय में 'मेरा लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत' विषय पर निबंध प्रतियोगिता होगी। इसका उद्देश्‍य लोगों को भ्रष्‍टाचार से जुड़े तरीकों और इनकी शिकायत करने के लिए जागरूक करना है।

सतर्कता के क्षेत्र में संगठनों द्वारा किए गए सुधारों और अच्‍छे कार्यों को सम्‍मानित करने के लिए इस वर्ष से दो श्रेणियों में उत्‍कृष्‍ट सतर्कता पुरस्‍कार शुरू किए गए हैं। इसके लिए आयोग संगठन में आंतरिक प्रक्रियाओं की विशिष्‍टताओं और नियंत्रण के आधार पर सत्‍यनिष्‍ठा सूचकांक तैयार कराएगा।

शुरुआत में सत्‍यनिष्‍ठा सूचकांक 25 संगठनों के लिए विकसित किया जाएगा, जिसमें सरकारी संगठन और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां शामिल हैं। यह सूचकांक आईआईएमए अहमदाबाद के तकनीकी सहयोग से विकसित किया जाएगा। सीवीसी सतर्कता अधिकारियों के लिए ई-लर्निंग मॉड्यूल भी विकसित कर रहा है।

इस आधार पर मिलेंगे पुरस्कार
दण्‍डात्‍मक, निवारक और सहभागी सतर्कता के क्षेत्र में किए गए असाधारण कार्यों को सम्‍मानित करने के लिए अभिनव सतर्कता, जांच में उत्‍कृष्‍टता, सतर्कता जागरूकता पहल और अनुशासनात्‍मक कार्रवाई समय पर सम्‍पन्‍न करने पर पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं प्रबंधन पुरस्‍कार पारदर्शिता और सत्‍यनिष्‍ठा का वातावरण तैयार करने के लिए असाधारण कार्य करने वालों को भ्रष्‍टाचार से निपटने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ संस्‍थागत उपाय, सतर्कता जागरूकता पहल, संगठन में पारदर्शिता के लिए आईटी पहल का पुरस्कार दिया जाएगा।

पहले चरण में इनका तैयार होगा सूचकांक
सूचकांक तैयार करने के लिए पहले चरण में रेल मंत्रालय, आईओसी, ओएनजीसी, एनटीपीसी, पीजीसीआईएल, पूर्वी कोयला खदान, पश्चिमी कोयला खदान, सेल, पीएनबी, सिंडिकेट बैंक, एनएचएआई, मुंबई पोस्ट ट्रस्ट, आरवीएनएल, एनएमडीसी, नालको, बीईएल, एमसीआई, एमटीएनएल, एनएचएआई, मुम्‍बई पोर्ट ट्रस्‍ट, आरवीएनएल, सीसीआई, एफसीआई, डीडीए और दक्षिणी एमसीडी, सीबीडीटी को शामिल किया है।