5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eyebrow growth tips: हल्की आइब्रो को ऐसे बनाइये घना…

घनी और सुंदर आकार की आइब्रो, चेहरे को आकर्षक बनाती हैं। यही कारण है कि आजकल पुरुष भी इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Oct 12, 2018

Eyebrow growth tips Beauty tips new trend

Eyebrow growth tips: हल्की आइब्रो को ऐसे बनाइये घना...

कोटा . घनी और सुंदर आकार की आइब्रो, चेहरे को आकर्षक बनाती हैं। यही कारण है कि आजकल पुरुष भी इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। वैसे तो अलग अलग फेसकट के अनुसार, अलग आइब्रो शेप फबती है लेकिन इसके लिए सबसे ज़रूरी है आइब्रो का घाना और मोटा होना। हालाँकि बाज़ार में मिलने वाली आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कर इन्हें अस्थायी रूप से सुंदर बनाया जा सकता है लेकिन यह नेचुरल लुक का मुकाबला नहीं कर सकता।

Read More: #Navratra Special :सुरों संग चंटियों की छिड़ेगी जंग...

इसके लिए जरूरी है इनका प्राकृतिक रूप से घना होना, अगर आपकी आइब्रो भी हल्की हैं तो अपनाएँ ब्यूटी एक्सपर्ट उर्मिला सोलंकी के कुछ घरेलू उपाय जिनसे आप घर बैठे ही इस समस्या से निजात पा सकते हैं-

आइब्रो घना करेगा एलोवेरा जैल (Use Aloe vera for thick eyebrow)

भौहों (Eyebrow) पर एलोवेरा जेल लगाने से न सिर्फ भौहें घनी होंगी बल्कि आंखों के आस पास की त्वचा भी मुलायम हो जाएगी। बदबूदार प्याज भी है बहुत फायदेमंद (Smelly Onion is also very beneficial) प्याज को पीसकर रस निकाल लें। अब इस रस को आइब्रो पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें।

मेथी के पेस्ट से भी घनी होगी आइब्रो (Fenugreek seeds paste will also help to thick Eyebrow) मेथी के दानों को करीब 5 घंटों के लिए पानी में भिगो दें फिर इसे पीसकर कुछ बूंदे बादाम के तेल की मिला लें। रात को सोने से पहले इस पेस्ट को आइब्रो पर लगाएं, फिर सुबह गुनगुने पानी से धो लें। दूध के प्रोटीन से आइब्रो में होगी ग्रोथ (Milk protein give Growth in your Eyebrow) दूध में रूई भिगोकर आइब्रो पर लगाएं।

Read more: नवरात्रि 2018 : इन खास मेकअप टिप्स से गरबा और डांडिया नाइट्स को बनाएं यादगार

दूध में मौजूद प्रोटीन और विटामिन आइब्रो की जड़ों तक पहुँचकर उन्हें पोषण देते हैं। यह आइब्रो ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। अंडे की जर्दी से बनाइए आइब्रो को घना (Make Your Eyebrow Thick By Egg Yolk) अंडे के पीले भाग को गाढ़ा होने तक फेंटे। अब इसे रूई की सहायता से दोनों भौंहों पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं और सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें। अंडे में बहुत प्रोटीन होता है जो आइब्रो को घना बनाने में मदद करता है।