31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ओर भड़की आग तो दूसरी ओर हुई मारपीट

शहर में जहा एक ओर रेडीमेट कपड़ो की दुकान में आग लग गयी वही दूसरी ओर कोचिंग के दो छात्रो ने एक दूसरे से मारपीट की |

2 min read
Google source verification
Fire in Shop

कोटा .

शहर में जहा एक ओर रेडीमेट कपड़ो की दुकान में आग लग गयी वही दूसरी ओर कोचिंग के दो छात्रो ने एक दूसरे से मारपीट की |

रेडीमेड कपड़ों की दुकान में भीषण आग

सब्जीमंडी स्थित साइमन प्लाजा में गुरुवार शाम शॉर्ट सर्किट के चलते रेडीमेड गारमेंट शॉप संयम कलेक्शन में आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। दुकानदारों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती ही गई। इस दौरान पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। बाद में मौके पर आई 5 दमकलों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अग्निशमन अधिकारी अमजद खान ने बताया कि एक व्यक्ति ने सब्जीमंडी अग्निशमन केन्द्र में आग की सूचना दी। इस पर दो गाडिय़ां रवाना की गई। आग भीषण होने से दो औैर गाडिय़ां श्रीनाथपुरम व एक दमकल भामाशाहमंडी से आई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Read more:धूमधाम से मनाई जाएगी हनुमान जयंती होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
1.5 लाख का माल स्वाह
साइमन प्लाजा अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि आग से करीब 1.5 लाख का सामान जलकर खाक हो गया। इसमें वूलन कपड़े, बच्चों के रेडीमेड कपड़े व अन्य सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने कहा कि साइमन प्लाजा में 5वीं बार आग लगी है, यहां अग्निशमन उपकरण नहीं होने से हर बार नुकसान होता है।

Read more:टाइगर को सुरक्षा देने के लिए बना दी चारदीवारी अब होगी शिफ्टिंग
कोचिंग में बैंच गंदी करने पर हुआ विवाद

महावीर नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक कोचिंग छात्र ने दूसरे के साथ सरिये से मारपीट कर दी। इससे उसके सिर में चोट लगी है। पुलिस ने मारपीट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। उप निरीक्षक रामस्वरूप ने बताया कि महावीर नगर तृतीय स्थित एक कोचिंग में लाखेरी हाल स्वामी विवेकानंद नगर निवासी रवि गोचर(23) रेलवे लोको पायलेट की कोचिंग कर
रहा है।

Read more:27 दिन बाद भी नही पकड़ में आए आरो‍पित
गुरुवार को क्लास में सीट गंदी होने पर उसे साफ करने की बात को लेकर उसका इटावा निवासी जितेन्द्र मीणा से विवाद हो गया था। क्लास खत्म होने के बाद दोनों आपस में झगड़ गए। जितेन्द्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर रवि के सिर में पीछे की तरफ सरिये से वार कर दिया। इससे उसके चोट लगी। मारपीट करने वाले मौके से भाग गए।
एसआई ने बताया कि रवि की रिपोर्ट पर जितेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।