scriptBIG News : चलती मेटाडोर में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, चंद मिनटों में खाक हुआ वाहन | Fire in matador car, fire in a mini truck in kota | Patrika News

BIG News : चलती मेटाडोर में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, चंद मिनटों में खाक हुआ वाहन

locationकोटाPublished: Mar 21, 2019 04:29:25 pm

Submitted by:

​Zuber Khan

क्षेत्र में बुधवार देर रात मंडावरा-झोटोली गांव के बीच हाइवे पर चलती मेटाडोर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और कुछ ही पलों में मेटाडोर जलकर खाक हो गई।

fire

gas

सुल्तानपुर. (कोटा). क्षेत्र में बुधवार देर रात मंडावरा-झोटोली गांव के बीच चलती मेटाडोर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और कुछ ही पलों में मेटाडोर जलकर खाक हो गई। चालक ने वाहन से कूदकर जान बचाई।
यह भी पढ़ें

पुलिस महानिदेशक से बोले कांग्रेसी- ‘वो’ युवाओं के खून में घोल रहे जहर, परिवार कर रहे तबाह, फिर क्यों खामोश ‘पुलिस’



जानकारी के अनुसार कस्बे के सरस्वती कॉलोनी निवासी निवासी गोपाल स्वामी देर रात मेटाडोर लेकर मंडावरा से झोटोली होते हुए सुल्तानपुर की ओर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में अचानक मेटाडोर में भीषण आग लग गई। चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए चलते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही पल में मेटाडोर जलकर खाक हो गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पानी और मिट्टी की सहायता से आग पर काबू पाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुलडोजर की मदद से मेटाडोर को सड़क से हटवाया।
यह भी पढ़ें

होली की रसीदें काट सत्तु पहलवान ‘स्वीडन’ से लाएंगे ‘नोबेल पुरस्कार’, चौबे-जी बोले-मेरा भी करा दो ‘जुगाड़’..बुरा न मानो होली है



शॉर्ट सर्किट से लगी आग
ग्रामीणों के अनुसार मेटाडोर में आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। चालक गोपाल ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है। बुधवार देर रात मंडावरा में माल खाली कर सुल्तानपुर स्थित घर लौट रहा था। तभी झोटोली रोड पर अचानक वाहन में धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। खतरे को भांप कर वह चलती गाड़ी से कूदकर जान बचाई।
यह भी पढ़ें

शराब के नशे में धुत्त युवक 140 की स्पीड से दौड़ा रहे थे कार, नहर में पलटी तो उतरा नशा, बाल-बाल बची तीन जिंदगी



ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल से रिहायशी इलाके काफी दूर होने से पानी की व्यवस्था करने में काफी परेशानी आई। ऐसे में मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग बूझ नहीं पाई। ग्रामीणों ने अपने वाहनों से गांवों में जाकर पानी भरकर लाए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो