
कोटा .
गुमानपुरा थाना क्षेत्र में स्थित एरोड्राम सर्किल स्थित एक मिठाई के गोदाम में बुधवार अलसुबह आग लग गई। जिसको अग्निशमन विभाग की दो दमकलों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। आग लगने से दुकान मालिक को लाखों का नुकसान हो गया है।
अग्निशमन अधिकारी अमजद खान ने बताया कि सुबह 5.30 बजे एरोड्राम स्थित एक मिठाई की दुकान में आग लगने की सूचना मिलने पर सब्जीमंडी व श्रीनाथपुरम अग्निशमन केन्द्र से एक-एक दमकल को रवाना किया गया। दमकल जैसे ही आग बुझाने के लिए पहुंची तो आग दुकान में ना होकर उसके पीछे बने गोदाम में थी और दुकान व गोदाम का शटर लगा होने के कारण आग बुझाने में परेशानी आ रही थी। इसपर दुकान के मालिक को बुलाकर शटर खोला गया। इसके बाद करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
लाखों का हुआ नुकसान
जब तक अग्निशमन विभाग की दमकल आग को बुझाती उससे पहले ही गोदाम के अंदर लगा फर्नीचर, फ्रिज व रखी मिठाई एवं उन्हे बनाने के लिए रखा हुआ कच्चा सामान जलकर खाक हो गया। ऐसे में दुकानदार को आग लगने के कारण लाखों रूपये का नुकसान हो गया।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों पहले भी कोटा में ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें एक नमकीन फैक्ट्री में आग लग गई थी। आग इतनी भीषण थी की 2 दमकले मिलकर भी आग पर काबू नहीं पा सकी थी। इसलिए और दमकलें बुलाई गई। कईं घंटों की मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया गया था।
Published on:
10 Jan 2018 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
