29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरी के नाम पर वेटर से हड़पे 90 हजार, अब पुलिस खंगाल रही मामला

जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक वेटर को फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर 90 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
fraud

कोटा .

जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक वेटर को फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर 90 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। वेटर की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंदिरा गांधी कॉलोनी विज्ञान नगर निवासी सत्यप्रकाश मेहरा (32) ने एसपी को दी रिपोर्ट में बताया कि वह झालावाड़ रोड स्थित एक होटल में वेटर का काम करता है। उसी होटल में रामगंजमंडी निवासी बजरंग सिंह का आना-जाना है। वह स्वयं को एक फैक्ट्री में ठेकेदार बताता है। उसी संदर्भ में उससे पहचान हुई।

Read More: एक माह ने बिगाड़ दिया पूरे साल की मौतों का आंकड़ा हैंगिंग ब्रिज शुरू होने से गत वर्ष से इस साल कम हुई 6 मौत

बजरंग सिंह ने उसे फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपए मांगे थे। उसे रुपए लेकर 8 नवम्बर को कॉमर्स कॉलेज रोड पर बुलाया था। वह 90 हजार रुपए लेकर आया और उसे दे दिए। इसके बाद उसने कुछ दिन बाद नौकरी लगने का भरोसा दिलाया। इसक बाद उसे 13 नवम्बर को अजमेर बुलाया।

Read More: चम्बल नदी के सुल्तान ने नहीं किया इंसानी दखल बर्दाश्त, मगरमच्छ ने कर डाला मछुआरे का शिकार

वहां से वह उसे ब्यावर स्थित फैक्ट्री लेकर गया। वहां से उसे 21 नवम्बर तक नौकरी का लीटर आने की बात कही, लेकिन नौकरी नहीं लगने व बार-बार टालने पर जब उससे रुपए वापस देने को कहा तो वह मुकर गया।

Read More: OMG! गौ तस्कर काटने के लिए ठूंस-ठूंस कर भर पिकअप में ले जा रहे थे 21 पाडे, युवकों ने धर दबोचा

सत्य प्रकाश ने बताया कि इस तरह से उसे फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर 90 हजार रुपए हड़प लिए। इधर जवाहर नगर थानाधिकारी नीरज गुप्ता का कहना है कि रुपए ब्यावर में देना बताया जा रहा है। इस मामले की जांच की जा रही है।

Read More: March 2017 Flashback : अवैध टोल वसूली, डॉक्टर पत्नी व एक युवक की हत्या से खराब हुआ नाम

Story Loader