19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान पत्रिका नि:शुल्क कोचिंग : बच्चों ने सीखे मैथ्स और विज्ञान से जुड़े ट्रिक्स

नि:शुल्क कोचिंग में पढ़ाई को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखा जा रहा है। शिक्षकों के अलावा आईआईटीयन, रिटायर्ड कर्नल, डॉक्टर भी मार्गशर्दन करने आए।

2 min read
Google source verification
Free Education

कोटा . राजस्थान पत्रिका की पहल पर एबीवीपी के सहयोग से शहर के तीन स्थानों पर दसवीं व बारहवीं बोर्ड विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई नि:शुल्क कोचिंग में पढ़ाई को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखा जा रहा है। बुधवार को शिक्षकों के अलावा आईआईटीयन, रिटायर्ड कर्नल, डॉक्टर भी मार्गशर्दन करने आए। शिक्षकों ने विद्यार्थियों की क्लास ली। उनके हर कन्सेप्ट को क्लियर किया।

Read More : महीनों बाद भी खामोश अभय कमांड , खुद विधायक राजावत के सवाल पर सरकार ने लिखित जवाब पर स्वीकारा

पत्रिका पढ़ी और चले आए
रिटायर्ड कर्नल व आईआईटीयन डॉ. एमएल अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान पत्रिका में नि:शुल्क कोचिंग के बारे में पढ़ा तो बच्चों के बीच आने की इच्छा जागृत हुई। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। नियमित अनुशासन से पढ़ाई पर जोर दिया। मैथ्स और विज्ञान से जुड़े ट्रिक्स बताए।

Read More : नए डाक टिकटों पर नजर आएंगे महाभारत के 18 अध्याय...

इनकी मिली सेवाएं
महावीर नगर स्थित राउमावि विद्यालय में मोशन क्लासेस से आईआईटीयन नीतिन शर्मा ने साइंस, रियल मैथेमैटिक्स, राजकुमार विजय ने मैथ्स व सेवानिवृत्त शिक्षिका मुन्नी गुप्ता ने दसवीं की हिन्दी पढ़ाई।

Read More : रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ 'सुरतरू' का समापन...देखिए तस्वीरें...

विज्ञान नगर स्थित राउमावि केन्द्र में डॉ. अग्रवाल ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को गणित, बुशरा अंसारी ने विज्ञान, भाविप के पैरामेडिकल कॉलेज के डॉ. योगेन्द्र कहार ने साइंस की क्लास ली।
भीममंडी में अजय आहुजा स्कूल में सीसीआई के वीरेन्द्र सर ने भौतिक विज्ञान व तसलीम बानो ने कैमेस्ट्री की क्लास ली।

Read More : महापौर बदलेंगे कोटा की सूरत पेश करेंगे 515 करोड़ का बजट

छात्रावास से पहुंची बालिकाएं

विज्ञान नगर स्थित केन्द्र में सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास छावनी से भी बालिकाएं अध्ययन के लिए पहुंची। छात्रा टीना भील, खुशबू मेहरा व रवीना धाकड़ ने बताया कि वो कोचिंग नहीं ले पा रही थी, लेकिन पत्रिका ने नि:शुल्क कोचिंग चलाकर उनकी मदद की।