
कोटा .
ब्लड कैंसर रोगी को भारत विकास परिषद चिकित्सालय में भामाशाह योजना व अस्पताल के सहयोग से नि:शुल्क इलाज मिला। मदनपुरिया झालावाड़ निवासी पर्वत सिंह को हाईडोज कीमो थैरेपी दी गई। चिकित्सकों को दावा है कि संभाग में पहली बार किसी मरीज को हाई डोज कीमो थैरेपी दी गई। डॉ. हेमंत दाधीच ने बताया कि मरीज को नॉन होचकिनलिम्फोमा था, जो ब्लड कैंसर का एक प्रकार है।
दो साल पहले मरीज दिखाने आया था, हालात काफी गंभीर थी। इलाज शुरू किया गया तो वह स्वस्थ्य हो गया। उसके बाद उसने इलाज लेना बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि मरीज को करीब 50 हजार रुपए की दवाइयां लग रही थी। मरीज निर्धन होने से इलाज नहीं ले पा रहा था। उसने इलाज लेना बंद कर दिया। दो साल बाद वापस भामाशाह योजना में उपचार शुरू किया। साथ ही, कई दवाइयां अस्पताल की ओर से दी गई।
Read More: सांसद बिरला ने पर्यटन मंत्री को सौंपा कोटा के मथुराधीश मंदिर को कृष्ण सर्किट से जोड़ने का प्रस्ताव
6 माह तक चला मरीज का इलाज
मरीज का 6 माह तक इलाज किया गया। उसके बाद उसकी हालत में सुधार हो गया और वह स्वस्थ्य है। डॉ. दाधीच ने कहा कि ऐसे मरीज की बचने की संभावना कम होती है। ये रोग एक लाख में से करीब 10 लोगों को होता है।
बड़े अस्पतालों में इस बीमारी के इलाज पर करीब ढाई लाख रुपए खर्च होते हैं, लेकिन यहां इसके कोई पैसे नहीं लगे। संरक्षक श्याम शर्मा ने बताया कि भामाशाह पैकेज के साथ ही अस्पताल में मिलने वाली सभी सुविधाएं रोगी को नि:शुल्क दी गई। कैंसर के क्षेत्र में अस्पताल में और भी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

Updated on:
06 Jan 2018 05:24 pm
Published on:
06 Jan 2018 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
