18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों रुपयों के उपचार को कोटा का भारत विकास परिषद दे रहा नि:शुल्क

रोगी को भारत विकास परिषद चिकित्सालय नि:शुल्क इलाज दे रहा है।

2 min read
Google source verification
KOTA

कोटा .

ब्लड कैंसर रोगी को भारत विकास परिषद चिकित्सालय में भामाशाह योजना व अस्पताल के सहयोग से नि:शुल्क इलाज मिला। मदनपुरिया झालावाड़ निवासी पर्वत सिंह को हाईडोज कीमो थैरेपी दी गई। चिकित्सकों को दावा है कि संभाग में पहली बार किसी मरीज को हाई डोज कीमो थैरेपी दी गई। डॉ. हेमंत दाधीच ने बताया कि मरीज को नॉन होचकिनलिम्फोमा था, जो ब्लड कैंसर का एक प्रकार है।

Read More: उधर कॉलेज छात्राओं ने किया प्रदर्शन तो इधर राजस्थान शिक्षक महासंघ ने कलक्ट्रेट पर दिया धरना

दो साल पहले मरीज दिखाने आया था, हालात काफी गंभीर थी। इलाज शुरू किया गया तो वह स्वस्थ्य हो गया। उसके बाद उसने इलाज लेना बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि मरीज को करीब 50 हजार रुपए की दवाइयां लग रही थी। मरीज निर्धन होने से इलाज नहीं ले पा रहा था। उसने इलाज लेना बंद कर दिया। दो साल बाद वापस भामाशाह योजना में उपचार शुरू किया। साथ ही, कई दवाइयां अस्पताल की ओर से दी गई।

Read More: सांसद बिरला ने पर्यटन मंत्री को सौंपा कोटा के मथुराधीश मंदिर को कृष्ण सर्किट से जोड़ने का प्रस्ताव

6 माह तक चला मरीज का इलाज
मरीज का 6 माह तक इलाज किया गया। उसके बाद उसकी हालत में सुधार हो गया और वह स्वस्थ्य है। डॉ. दाधीच ने कहा कि ऐसे मरीज की बचने की संभावना कम होती है। ये रोग एक लाख में से करीब 10 लोगों को होता है।

Read More: अंजलि शर्मा ने अंजी नाटक के मंचन में दर्शकों के दिलों पर छोड़ी छाप...देखिए तस्वीरें

बड़े अस्पतालों में इस बीमारी के इलाज पर करीब ढाई लाख रुपए खर्च होते हैं, लेकिन यहां इसके कोई पैसे नहीं लगे। संरक्षक श्याम शर्मा ने बताया कि भामाशाह पैकेज के साथ ही अस्पताल में मिलने वाली सभी सुविधाएं रोगी को नि:शुल्क दी गई। कैंसर के क्षेत्र में अस्पताल में और भी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।