कोटा. शहर के एक थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढने गई नाबालिग छात्रा की हत्या के आरोपी गौरव जैन को पुलिस ने सोमवार दोपहर को पॉक्सो कोर्ट क्रम संख्या- एक में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए हैं। इससे पहले पुलिस ने आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच कोट में पेश किया।
आरोपी गौरव जैन को दोपहर 2 बजे करीब पॉक्सो न्यायालय क्रम संख्या एक में पुलिस जीप में लाया गया। आधा दर्जन करीब पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मियों के साथ ही आधा दर्जन करीब ही गन से लैस कमाण्डो भी साथ थे। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को बाहर कुछ देर के लिए लाया गया, लेकिन उसने अपना चेहरा मीडियाकर्मियों को नहीं दिखाया। वह मीडियाकर्मियों से मुंह छिपाता रहा। करीब 10 मिनट कोर्ट के परिसर में सुरक्षार्मियों के बीच वह दीवार की तरफ मुंह किए खड़ा रहा। इसके बाद आरोपी को सुरक्षाकर्मियों ने चारों तरफ से घेर कर फटाफट जीप में बिठाया और ले गए। पुलिस के अनुसार आरोपी गौरव जैन को 8 मार्च तक के लिए न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
गौरतलब है कि 13 फरवरी को नाबालिग छात्रा की उसे पढ़ाने वाले ट्यूशन टीचर गौरव जैन ने ही हत्या कर दी और कमरे में बंद कर ताला लगाकर फरार हो गया था। पुलिस ने छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पोस्को सहित हत्या का मामला दर्ज कर किया था। पुलिस लगातार आरोपी को तलाश रही थी। 21 फरवरी की रात पुलिस ने आरोपी गौरव जैन के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को 22 फरवरी को कोटा लाई और कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को छह दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया था। सोमवार को रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।
स्कूटी व मोबाइल हो चुके बरामद
पुलिस ने पूर्व में आरोपी की स्कूटी केशवरायपाटन रोड पर टोल प्लाजा से एक-दो किलोमीटर आगे रोड साइड एक खण्डरनुमा मकान के पीछे से बरामद की थी। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर ही मोबाइल किशोर सागर तालाब से बरामद किया था।