
कोटा .
नयापुरा थाना क्षेत्र स्थित मणप्पुरम् गोल्ड लोन कार्यालय में 27 किलो सोना लूटने की वारदात के बाद पुलिस ने रात भर सर्च अभियान चलाया।
पुलिस की 20 से अधिक टीमें लुटेरों व वारदात में प्रयुक्त बाइक्स की तलाश में जुटी रही। टोल प्लाजों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और शहर में भी संभावित स्थानों पर तलाश की। कार्यालय का गेट रजिस्टर भी जब्त कर लिया है। हालांकि, फिलहाल दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली ही हैं।
बाइक और अपराधियों की तलाश
लुटेरे जिन दो बाइकों पर सवार होकर भागे उनमें से एक पल्सर व दूसरी अपाचे बाइक थी। पुलिस ने फुटेज में कैद उसी हुलिए की दोनों बाइक की दिनभर तलाश की गई। पुलिस आकाशवाणी व दादाबाड़ी क्षेत्रों से उसी तरह की दो बाइक थाने लाई। इनके पास ये बाइक थी उनसे पूछताछ की लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं हो सका।
रवि कुमार नाम से करवाई थी एंट्री
पुलिस अधिकारियों के अनुसार लूट के पहले रैकी करने आए बदमाश ने बैंक के कर्मचारी को रजिस्टर में रवि कुमार नाम से एंट्री करवाई थी। इसमें स्वयं का शहर से बाहर का होना लेकिन हाल मानपुरा निवासी लिखया था। उसने स्टूडेंट बताकर मोबाइल नम्बर भी लिखाया था। लेकिन वह नम्बर किसी काम का नहीं निकला। पुलिस ने वह रजिस्टर जब्त कर लिया है।
बूंदी में भी लोग डिटेन-पूछताछ
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 4 में से दो लुटेरों ने तो चेहरे हेलमेट व नकाब से ढक रखे थे। शेष दो चेहरे दिख रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे में कैद उन चेहरों से मिलते-जुटते कुछ लोगों को बूंदी में डिटेन कर पूछताछ की गई।
वर्जन....
Read More: बसंत पंचमी के दिन बासंती रंग में रंगा कोटा
जुटी हैं टीमें
कोटा शहर के एसपी अंशुमान भौमिया का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर लुटेरों को तलाश रहे हैं। 20 से अधिक पुलिस टीमों ने पूरी रात सर्च ऑपरेशन चलाया। खुलासे में समय जरूर लग सकता है लेकिन पुलिस पूरे प्रयास कर रही है।
Published on:
23 Jan 2018 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
