
कोटा में चल रहे सीएनजी पम्प, अब जयपुर-दिल्ली और बारां-इंदौर हाईवे पर खुलेंगे।
राजस्थान में अन्य शहरों में सीएनजी स्टेशन स्थापित करने को लेकर राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (आरएसजीएल) आईओसी के साथ मिल कर काम कर रही है। फिलहाल दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दो सीएनजी स्टेशन खोलने के लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। नीमराना में मेगा सीएनजी स्टेशन और जयपुर के पास कूकस में बूस्टर सीएनजी स्टेशन खोलने के बाद अब दिल्ली से जयपुर की ओर करीब 166 किमी की दूरी पर गोवर्धनपुरा और 187 किमी की दूरी पर विराटनगर के पास सीएनजी स्टेशन खोलने के लिए जगह चिह्नित कर ली गई हैं। इन दोनों स्थानों पर जल्द सीएनजी स्टेशन चालू करने को लेकर प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इन स्टेशनों के बाद दिल्ली से जयपुर बीच वाहनों को सीएनजी मिलने की राह आसान हो जाएगी।
2009 में शुरू हुआ कोटा में कोटा शहर में वर्ष 2009 से सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट पर काम कर रही गैल गैस ने यह प्रोजेक्ट आरएसजीएल को ट्रांसफर कर दिया है। यहां 2009 में इस योजना पर काम शुरू हुआ और वर्ष 2011 से घरेलू कनेक्शन पाइपलाइन के जरिए देना प्राम्भ हुआ था। लेकिन इस प्रोजेक्ट की रफ्तार बाद में धीमी करने से काम ठप पड़ा था।
Read More: कोटा में स्वाइन फ्लू का कहर, एक महिला की मौत, एक की हालत नाजुक
Published on:
11 Aug 2017 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
