21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : राजस्थान में इस विश्वविद्यालय से एक साथ ले सकेंगे दो डिग्रियां, प्रवेश शुरू

Good News : राजस्थान में एक ऐसा विश्वविद्यालय है जहां से आपको एक साथ 2 डिग्रियां मिल सकेंगी। अलर्ट हो जाएं, इस विश्वविद्यालय में प्रवेश शुरू हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
vardhman_mahaveer_open_university_kota.jpg

File Photo

Good News : खुशखबर। अब आप एक साथ 2 डिग्रियां ले सकेंगे। राजस्थान के इस विश्वविद्यालय ने नई सुविधा शुरू की है। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा में अकादमिक सत्र जनवरी.2024 के यूजी, पीजी, डिप्लोमा समेत सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू हो गए हैं। एमबीए में सीधे प्रवेश मिलेगा। निदेशक डॉ दिलीप शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी एक साथ दो डिग्री कोर्स कर सकेंगे। एक डिग्री नियमित विश्वविद्यालय तथा दूसरी वीएमओयू से कर सकते हैं। कोटा संभाग के सभी जिलों में राजकीय महाविद्यालयों बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा में 9 अध्ययन केन्द्र बनाए गए हैं। छात्र सुविधानुसार नेटबैंकिग अथवा ई-मित्र से ऑनलाइन फीस जमा कर प्रवेश ले सकते हैं।

बीएड और एमएससी में सीधा प्रवेश

निदेशक डॉ दिलीप शर्मा ने आगे बताया कि बीएड, एमएससी (वनस्पति शास्त्र) प्राणिशास्त्र, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र में सीधे मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - राजस्थान से अयोध्या जाना हुआ आसान, सीएम भजनलाल ने दिए 4 बड़े तोहफे, रामभक्त होंगे खुश

महिलाओं को निशुल्क शिक्षा का सुनहरा मौका

महिला विद्यार्थियों को बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत निशुल्क शिक्षा पाने का सुनहरा मौका है। जिसकी फीस का पुनर्भरण राज्य सरकार करेगी। साथ ही पूर्व पंजीकृत प्रमोटी छात्र भी ऑनलाइन भुगतान कर 31 जनवरी तक प्रवेश ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें - राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में आज से सूर्य नमस्कार अनिवार्य