30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपना शहर होगा प्रदुषण मुक्त, बनाये जायेंगे ग्रीन जॉन

प्रमुख मार्गों के साथ-साथ शहर में जहां भी जमीन खाली होगी उस पर ग्रीन जोन विकसित किए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Meeting

कोटा .

कोटा में बढ़ते प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए नगर विकास न्यास (यूआईटी) राजस्थान पत्रिका के सुझावों पर काम करेगा। प्रमुख मार्गों के साथ-साथ शहर में जहां भी जमीन खाली होगी उस पर ग्रीन जोन विकसित किए जाएंगे। इसके साथ ही आईएल की जमीन के विकास की योजना भी फिर से बनाई जाएगी।

मल्टीपरपज स्कूल की जमीन पर हॉस्टल बनाए जाने का विवाद भी खत्म हो गया है। अब यहां खेल संकुल और पार्किंग के साथ-साथ अन्य योजनाएं विकसित करने से पहले जनता की राय ली जाएगी।

Read more:ठेकेदार को किया जायेगा पाबंद नहीं होगी अब चोरी-चकारी
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने शुक्रवार को यूआईटी की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में तय हुआ कि शहर के सभी प्रमुख मार्गों बूंदी रोड, बारां रोड और झालावाड़ रोड़ के किनारे खाली पड़ी जमीनों और इसके अलावा शहर के बीचों-बीच भीड़भाड़ वाले इलाकों में जहां प्रदूषण का स्तर ज्यादा रहता है, वहां ग्रीन जोन विकसित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर ने यूआईटी के अधिकारियों को गूगल मैप के जरिए इन जगहों को चिन्हित कर पौधारोपण करने और हरित क्षेत्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

Read more:जिस ट्रेन में करती थी करोड़ों की चोरी उसी के नीचे आकर कट गई
विधायक संदीप शर्मा ने जिला कलक्टर रोहित गुप्ता से कहा कि मल्टीपरपज परिसर में स्थित खाली भूमि पर खेल संकुल और पार्किग स्थल विकसित किए जाएं। मल्टीपरपज स्कूल कोटा शहर के मध्य में स्थित है जहां आस-पास व्यस्तम बाजार हैं।

लोगों की सुविधाओं के लिए इसकी भूमि के तल पर पार्किंग स्थल विकसित किया जाए। दूसरे तल में खेल संकुल का निर्माण किया जाए। इसमें इंडोर गेम्स, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस खेलों की सुविधाएं उपलब्ध हों। विधायक ने बैठक में जवाहर नगर से हेमू कालानी सामुदायिक भवन तक लिंक रोड का निर्माण करवाने की आवश्कता पर भी जोर दिया।

Read more:14 लाख में स्थापित किया जायेगा स्लरी से टाइल्स बनाने का प्लांट
मल्टीपरपज के विकास पर चर्चा
यूआईटी अधिकारियों ने मल्टीपरपज स्कूल में हॉकी ग्राउंड, वॉक वे और बॉस्केटबॉल ग्राउंड को मिलाकर खेल संकुल तैयार करने, 500 से ज्यादा कारों और करीब इतने ही दुपहिया वाहनों की पार्किंग बनाने और प्रस्तावित छात्रावासों का निर्माण पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास कराए जाने का प्रस्ताव रखा। विधायक संदीप शर्मा ने इस पर जनता की राय लिए जाने की बात कही। इसके बाद तय हुआ कि प्रस्ताव पर लोगों के सुझाव मांगे जाएंगे, इसके बाद ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

सड़कें होंगी दुरुस्त
बूंदी रोड को दुरुस्त करने के लिए यूआईटी वर्क ऑर्डर जारी कर चुका है, लेकिन ठेकेदार ने अभी तक काम शुरू नहीं किया। इस पर जिला कलक्टर ने काम जल्द से जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बारां रोड को 19 अप्रेल तक पूरी तरह गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए।

एनएच 76 पर चेंज अंडरपास का विस्तार कराने में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए कलक्टर ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक कर जल्द से जल्द काम पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में यूआईटी सचिव आनंदी लाल वैष्णव के साथ सभी अधिकारी मौजूद रहे।

फिर बनेगी आईएल की प्लानिंग
सरकार से यूआईटी को मिलने वाली आईएल की जमीन पर अभी तक आवासीय और व्यावसायिक योजनाएं बनना प्रस्तावित था, लेकिन जिला कलक्टर ने नए सिरे से विकास प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए, ताकि शहर के दीर्घकालीन विकास में इस जमीन का इस्तेमाल हो सके।