11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आव देखा न ताव, क्यों लगा दी छलांग हैड कान्स्टेबल ने किशोर सागर में…जानिए

कोटा के किशोर सागर तालाब में सोमवार को कूदी एक छात्रा को पुलिसकर्मी व स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Aug 21, 2017

Head Constable Saved a Girl from Kishor Sagar Pond

कोटा के किशोर सागर तालाब में सोमवार को कूदी एक छात्रा को पुलिसकर्मी व स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

कोटा.

नयापुरा थाना क्षेत्र स्थित किशोर सागर तालाब में सोमवार को कूदी एक छात्रा को पुलिसकर्मी व स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अस्पताल में भर्ती छात्रा की हालत में सुधार है। मध्य प्रदेश निवासी छात्रा यहां मेडिकल की तैयारी कर रही है।

गुमानपुरा थाने के हैड कांस्टेबल हरदेव सिंह(45) ने बताया कि वे दिन में थाने से बाइक से नयापुरा की तरफ वारंटी की तलाश में जा रहे थे। तभी बरकत उद्यान के पास तालाब के किनारे लोगों की भीड़ लगी हुई थी। भीड़ देखकर वे रूके और बाइक खड़ी कर तालाब में देखा तो एक युवती नजर आई।

लोगों ने कहा कि यह लड़की अभी कूदी है। इतना सुनते ही उन्होंने आव देखा न ताव वे उसे बचाने के लिए तालाब में कूद पड़े। उस समय लड़की का मुंह नीचे की तरफ था। वे उसके नजदीक पहुंचे और उसे बाहर निकालने लगे। इसी दौरान उनके पीछे से एक युवक और कूदा। दोनों मिलकर उसे किनारे तक लाए तो ऊपर से सिख समाज के एक व्यक्ति ने अपनी पगड़ी खोलकर नीचे की तरफ डाली। जिसे पकड़कर वे ऊपर की तरफ जाने का प्रयास कर रहे थे।

Read More:

हैंगिंग ब्रिज- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अगस्त को उदयपुर से करेंगे लोकार्पण

इसी बीच बारहद्वारी की तरफ से दो जने नाव लेकर आए। इसके बाद उन्होंने युवती को नाव में डाला और उल्टा कर उसके मुंह से पानी निकाला। नाव से उसे बारहद्वारी की तरफ से किनारे पर लाए। यहां भी उसके शरीर से पानी निकाला। इसके बाद ऑटो में डालकर उसे एमबीएस अस्पताल लेकर गए। जहां उसका उपचार किया गया। करीब दो घंटे बाद उसे होश आया।

Read More:

अंत्योदय एक्सप्रेस- साधारण किराए में लीजिए लग्जरी ट्रेन का मजा

इधर नयापुरा थाने के एएसआई गिर्राज सिंह ने बताया कि 19 वर्षीय छात्रा मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली है। यहां महावीर नगर तृतीय स्थित मकान में दो साल से किराए से रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि होश आने पर छात्रा ने बताया कि वह तालाब किनारे बैठी थी। अचानक पैर फिसलने से वह गिर गई। पुलिस ने बताया कि उसकी हालत में सुधार है।