8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HSRP : 30 जून तक नहीं लगवाई हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट तो कार्रवाई तय, 5000 देना होगा जुर्माना

Transport Department Strict on HSRP : परिवहन विभाग हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट न लगवाने पर अब सख्ती बरतेगा। ऐसे में 30 जून के बाद HSRNP नहीं लगवाने पर कार्रवाई होगी। साथ ही करीब 5000 रुपए तक जुर्माना अदा करना पड़ेगा।

2 min read
Google source verification
HSRP Rajasthan Kota If High Security Registration Number Plate is not installed 30 June then Action Rs. 5000 Fine Paid

HSRP : 30 जून तक नहीं लगवाई हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट तो जुर्माना तय

Transport Department Strict on HSRP : परिवहन विभाग अब सख्ती बरतेगा। वाहनों पर अगर हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं दिखी तो परिवहन विभाग अब कार्रवाई करेगा। परिवहन विभाग ने अलग-अलग नंबरों के अनुसार वाहनों पर नई प्लेट लगावाने की तिथियां निर्धारित की हैं। पर सूत्रों के अनुसार 25 से 30 फीसदी वाहन मालिकों ने अभी भी अपने वाहनों पर नबर प्लेट नहीं बदलवाई है। तो ऐसे में 30 जून के बाद परिवहन विभाग ऐसे वाहनों को पकड़कर उनपर कार्रवाई करेगा। साथ ही 5000 रुपए तक का दंड वसूला जा सकता है। नई प्लेट लगवाने के लिए वाहन के नंबर के अनुसार तिथियां निर्धारित की गई थी। इसके लिए ऑनलाइन व ई-मित्र के माध्यम से आवेदन किए जा रहे हैं।

ये तय थी तिथियां

ऐसे वाहन जिनके पंजीयन क्रमांक का अंतिम अंक 1 अथवा 2 वाले वाहन मालिकों के लिए आवेदन की उनके लिए 29 फरवरी, अंतिम अंक 3 अथवा 4 हैं, उनके लिए 31 मार्च, अंतिम अंक 5 व 6 वाले वाहनों के लिए 30 अप्रेल, 7 अथवा 8 हैं वे 31 मई व अंतिम अंक 9 या 0 हैं उन्हें 30 जून तक गाड़ी की नबर प्लेट बदलवानी है। इसके बावजूद अब तक 20 फीसदी वाहनों पर भी प्लेट नजर नहीं आई। वाहन की सुरक्षा, वाहन चोरी, दुर्घटना की स्थिति में वाहन की आसानी से ट्रेकिंग हो सके, इस दृष्टि से नई नंबर प्लेट लगवाई जा रही है।

यह भी पढ़ें -

Bad News : राजस्थान में खत्म होने की कगार पर है ‘Green Gold’, उदयपुर-डूंगरपुर में घटा ग्रीन मार्बल का उत्पादन

हो सकती है कार्रवाई

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर ने कहा सभी वाहनों में प्लेट बदलवाने के लिए वाहन मालिकों की सुविधा के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित की हैं। तिथि बढ़ाने के संबंध में कोई गाइड लाइन फिलहाल नहीं आई है। जिन्होंने प्लेट नहीं बदलवाई है, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan News : कोटा में चर्चाएं तेज, क्या 2 की जगह अब 1 होगा नगर निगम