23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एआईआर-16664 पर आईआईटी व एआईआर 13 लाख 149667 रैंक वाले छात्र को मिली एनआईटी

आईआईटी-एनआईटी काउंसलिंग-2025, तीसरे राउण्ड की रिपोर्टिंग 4 जुलाई तक

2 min read
Google source verification
IIT Madras

IIT Madras

देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 127 संस्थानों की 62 हजार 853 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग चल रही है। स्टूडेंट्स तीसरे राउण्ड के सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग 4 जुलाई शाम 5 बजे तक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स जिनकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स में कमी पाई जाएगी, उन्हें 5 जुलाई शाम 5 बजे तक आई क्वेरी का रेस्पॉन्स देना होगा, अन्यथा उनकी सीट निरस्त कर दी जाएगी।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार जोसा काउन्सलिंग के तीसरे राउंड के सीट आवंटन में जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से 13 लाख 149667 रैंक वाले छात्र को ओपन कैटेगिरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से मैकेनिकल ब्रांच आवंटित मिली है। इसके साथ ही जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 16664 रही, जो कि आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडीसिप्लनरी साइंस ब्रांच की है।

वहीं, दूसरी ओर फीमेल पूल कोटे से सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर 10 लाख 2 हजार 85 रैंक वाली छात्रा को ओपन कैटेगिरी में एनआईटी में होम स्टेट कोटे से मिजोरम कम्प्यूटर ब्रांच मिली है। साथ ही, फीमेल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 25549 रही, जो कि धनबाद की फिजिकल साइंस ब्रांच की है।

इनका होगा ड्यूल वैरिफिकेशन

एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें तीसरे राउण्ड में आईआईटी से एनआईटी एवं एनआईटी से आईआईटी सीट का आवंटन हुआ है, उनके दूसरे राउण्ड सीट आवंटन में अपलोड किए गए दस्तावेज को नए आवंटित सिस्टम से दोबारा सत्यापन किया जा रहा है। उसके बाद ही इनकी नई आवंटित सीट कन्फर्म की जाएगी।

इसके विपरीत जिन विद्यार्थियों को पूर्व में सीट का आवंटन हो चुका है और फ्लॉट व स्लाइड का विकल्प चुना है, उन्हें तीसरे राउण्ड में आईआईटी से आईआईटी एवं एनआईटी से एनआईटी सीट का आवंटन हुआ है और उनके पूर्व में सत्यपित डॉक्यूमेंट्स के आधार पर ही नई सीट कन्फर्म की गई है। इन सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में दोबारा डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की आवश्यकता भी नहीं है। स्टूडेंट्स प्रत्येक राउण्ड काउंसलिंग में फ्लॉट विकल्प को स्लाइड व फ्रीज में एवं स्लाइड विकल्प को फ्रीज में बदलकर आगे की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।