28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kota News: पर्ची से वसूल रहे रॉयल्टी, सरकार को लगा रहे चपत, चल रहा अवैध वसूली का खेल

Illegal Recovery in Kota: कोटा के लाडपुरा क्षेत्र में एक अवैध रॉयल्टी नेटवर्क संचालित हो रहा था। इसमें निर्धारित टोकन की बजाय गुलाबी रंग की पर्ची का इस्तेमाल किया जा रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Rakesh Mishra

Jan 21, 2025

Illegal Recovery in Kota

पत्रिका फोटो

अंकितराज सिंह चंद्रावत

राजस्थान के कोटा और आस-पास के इलाकों में रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली का खेल चल रहा है। आरकेपुरम थाना पुलिस ने हाल में छापा मारते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर मामले का खुलासा किया, जिसमें लाडपुरा रॉयल्टी नाके पर सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉली को गुलाबी पर्ची से राशि वसूलकर बाहर भेजा जा रहा है। राजस्व की हानि हो रही है।

क्या है पूरा मामला

कोटा के लाडपुरा क्षेत्र में एक अवैध रॉयल्टी नेटवर्क संचालित हो रहा था। इसमें निर्धारित टोकन की बजाय गुलाबी रंग की पर्ची का इस्तेमाल किया जा रहा था। इनके जरिए भारी रॉयल्टी वसूल की जा रही थी और खनिज सामग्री बिना किसी निगरानी के बाहर भेजी जा रही थी।

मैंने खनिज पदार्थ का अवैध परिवहन करने वाली कई ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर कार्रवाई की। इस दौरान रॉयल्टी वालों ने कई बार ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़वाने का प्रयास किया। ये लोग रॉयल्टी के नाम पर एक गेट पास टोकन जारी करते हैं, जिसकी जांच की तो वह अवैध होना पाया गया।

  • महेश कारवाल, तत्कालीन एसएचओ, आरकेपुरम थाना

यह वीडियो भी देखें

इनका कहना है

मेरा ट्रांसफर हाल ही कोटा में हुआ है। लाडपुरा रॉयल्टी वाला यदि गुलाबी पर्ची सिस्टम चला रहा है तो वह गलत है। उसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।

  • अविनाश कुलदीप, एसएमई, कोटा संभाग

यह भी पढ़ें- रॉयल्टी के नाम पर चल रहा अवैध वसूली का खेल, सरकार को लग रही लाखों की चपत