
Heavy Rain Alert: राजस्थान में गुरुवार को चार-पांच जिलों में ही बरसात हुई। बाकी जगह लोग इंतजार ही करते रहे। बादलों की आवाजाही के कारण उमस भी बढ़ गई। बादल आए भी मगर बरसे नहीं। हालांकि, बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम अभी तीन-चार दिन और सक्रिय रहेगा। जिसके कारण पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान में अच्छी बरसात हो सकती है। गुरुवार को झालावाड़ क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। बूंदी जिले के तालेड़ा व खटकड़ कस्बे में दोपहर बाद कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई। बारां जिले के मांगरोल समेत कई क्षेत्रों में बारिश हुई। बांसवाड़ा के दानपुर में 31 मिमी बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें : Weather Forecast : चार दिन सक्रिय रहेगा सिस्टम, कल इन जिलों में बारिश का अलर्ट
दो जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र के अनुसार बारां और बांसवाड़ा जिले में आज भारी बारिश होने की संभावना है। दूसरी तरफ 20 जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। बारिश का दौर अगले दो तीन दिन सक्रिय रहेगा और उसके बाद मौसम शुष्क रहने और दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका है। बीते 24 घंटे में बांसवाड़ा में सर्वाधिक एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें : वापस लौटकर भी उम्मीदें तोड़ रहा मानसून...
अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम
9 सिंतबर को अजमेर, अलवर, बांसवाडा, बारां, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी, चिंत्तौडगढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना। वहीँ 10 सिंतबर को बांसवाडा, बारां, बूंदी, चिंत्तौडगढ़, डुंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना।
संबंधित विषय:
Published on:
08 Sept 2023 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
