
Rain Photo: patrika
Weather Today: राजस्थान के कोटा जिले में अलसुबह से ही हल्की बारिश हुई। जिससे थोड़ी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक नया सिस्टम एक्टिव होने वाला था जिसके कारण आज यानी 26 जुलाई को 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। जिसमें बादलों की गड़गड़हट और आकाशीय बिजली चमकने के साथ अतिभारी बारिश की संभावना जताते हुए बारां, झालावाड़ और कोटा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं मेघगर्जन और वज्रपात के साथ झमाझम बारिश की संभावना जताते हुए बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर में येलो अलर्ट जारी किया है।
कल यानी 27 जुलाई के लिए के लिए मौसम विभाग ने 3 जिलों में रेड अलर्ट जारी करते हुए अत्यधिक भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताते हुए बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया है।
बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, उदयपुर में ऑरेंज अलर्ट और अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक और पाली में येलो अलर्ट जारी किया है।
येलो अलर्ट: अलवर, बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, जयपुर, टोंक और नागौर
येलो अलर्ट: अलवर, बूंदी, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, कोटा, टोंक और चूरू
Published on:
26 Jul 2025 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
