scriptIMD ने अगले 50 मिनट के लिए 11 जिलों में दिया YELLOW ALERT, पढ़ें मौसम विभाग की भविष्यवाणी | IMD Issued YELLOW ALERT In 11 Districts For Next 50 Minutes Check Weather Metrological Department Forecast | Patrika News
कोटा

IMD ने अगले 50 मिनट के लिए 11 जिलों में दिया YELLOW ALERT, पढ़ें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

IMD Alert: मौसम विभाग ने अगले 50 मिनट का येलो अलर्ट जारी करते हुए नागौर, सीकर, जयपुर, अलवर भरतपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, भीलवाड़ा और जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

कोटाAug 14, 2024 / 09:53 am

Akshita Deora

Weather Forecast: राजस्थान में मानसून सक्रिय है और कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में अति भारी बारिश मेघगर्जन और व्रजपात की संभावना जताई है है। ऐसे में 2 जिलों दौसा और जोधपुर में आज स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।

11 जिलों में येलो अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने अगले 50 मिनट का येलो अलर्ट जारी करते हुए नागौर, सीकर, जयपुर, अलवर भरतपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, भीलवाड़ा और जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
यह भी पढ़ें

Bisalpur Dam: जयपुरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में भारी बारिश के बीच बीसलपुर में आया इतना पानी

बीसलपुर बांध छलकने को तैयार

बीसलपुर बांध का जलस्तर आज सुबह 6 बजे 312.59 आरएल मीटर दर्ज किया गया। गौरतलब है कि बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और अब बांध छलकने से महज 2.91 मीटर ही दूर है। वहीं बांध में अब भी तेजी से पानी की आवक बनी हुई है।

Hindi News/ Kota / IMD ने अगले 50 मिनट के लिए 11 जिलों में दिया YELLOW ALERT, पढ़ें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो