
IMD Heavy Rain Warning: ज्यादातर जगह बरसात का इंतजार हो रहा है, लेकिन धौलपुर, भरतपुर के साथ हाड़ौती अंचल में भी अच्छी बरसात हो रही है। धौलपुर में दो दिन तक हुई भारी बरसात (Heavy Rain) के कारण शिक्षा विभाग ने आगामी आदेश तक सरकारी व निजी स्कूल बंद किए। सोमवार को सभी स्कूल बंद रहे। हालांकि, शहर में सोमवार को बारिश नहीं हुई। सीडीईओ कृष्णा कुमारी ने बताया कि जिले में मंगलवार को भी राजकीय व निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। अगर आज और कल दिनभर बारिश नहीं होती है तो विद्यालय पुन: खोलने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : IMD Monsoon Alert: मानसून ने फिर पकड़ी स्पीड, 48 घंटों तक झमाझम बारिश से भीगेंगे ये जिले, अलर्ट जारी
वहीं हाड़ौती अंचल में सोमवार को भी मानसून की मेहरबानी रही। कोटा में शाम 5 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ, जो आधे घंटे तक चला। झालावाड़ में कुछ स्थान पर झमाझाम बरसात हुई। बूंदी में शाम को हवा के साथ बारिश हुई। केशवरायपाटन में तेज बारिश हुई। वहीं बारां में करीब 45 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। अजमेर में भी शाम के समय तेज बारिश होने से शहर में लोगों को ठंडी हवाओं से राहत मिली।
यह भी पढ़ें : Heavy rain warning: आज और कल भारी बारिश करेगी बेहाल, 48 घंटों के लिए बड़ा अलर्ट जारी
कल से कमजोर होगा सिस्टम, 16 से फिर बरसात की संभावना (Weather Forecast)
मौसम (IMD) केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में बना हुआ परिसंचरण तंत्र मंगलवार को भी सक्रिय रहेगा। जिसके असर से सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर में भारी बरसात हो सकती है। इसके अलावा जयपुर सहित 9 जिलों में भी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। यह सिस्टम बुधवार से कमजोर होगा। ऐसे में मौसम शुष्क होगा। साथ ही भारी बरसात का दौर भी थमेगा। वहीं 16 सितम्बर से एक और सिस्टम बनने के आसार हैं। जिससे एक बार फिर से कुछ जिलों में बारिश होगी।
संबंधित विषय:
Published on:
12 Sept 2023 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
