5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

कोटा

गणपति पूजन कर किया मंदिरों के विकास कार्यों का लोकार्पण

मंदिर परिसर में नवनिर्मित भवन एवं अन्य विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Aug 31, 2022


कोटा. गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बुधवार को आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जन सहयोग से शहर के मंदिरों में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।
धारीवाल खेड़ली फाटक गणेश चौक स्थित मंशापूर्ण गणेश मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में नवनिर्मित भवन एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता अमित धारीवाल व श्रद्धालु मौजूद रहे। क्षेत्र में पहुंचने पर मंत्री शांति धारीवाल का क्षेत्र वासियों ने स्वागत किया। इसके बाद धारीवाल नदीपार क्षेत्र कुन्हाड़ी पहुंचे और प्राचीन गणपति मंदिर में दर्शन कर मंदिर समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंदिर समिति की ओर से प्राचीन मंदिर पर गुंबद लगाने की गई मांग की गई। इस पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोटा में 50 से अधिक मंदिरों में विकास कार्य करवाए जा रहे है। प्राचीन मंदिर में भी विकास के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।