
पत्थर कारोबारियों
आयकर अधिकारियों ने लेन-देन और अघोषित निवेशक से संबंधित कई दस्तावेज जब्त किए हैं। उनकी पड़ताल की जा रही है। अब की जांच में आय अधिक होने और न्यूनतम कर देने की बात सामने आई है। जांच में करोड़ों की अघोषित आय उजागर होने की संभावना है। कोटा , रामगंजमंडी और झालावाड़ में तीन कोटा स्टोन कारोबारियों व उनके साझेदारों के यहां बुधवार को छापा डाला था। रात दस बजे तक आधा दर्जन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई पूरी हो गई थी।
कार्रवाई का फोकस मुख्य ऑफिस और घरों
अब कार्रवाई का फोकस मुख्य ऑफिस और घरों पर है। जांच के दौरान कच्ची पर्चियां भी मिली है। इसमें मोटी राशि का जिक्र है और कोड में राशि लिखी हुई है। इस बारे में अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। प्रॉपर्टी में निवेश से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। रामगंजमंडी में बुधवार को दो गाडिय़ों में आयकर विभाग के अधिकारियों का समूह आया था, गुरुवार को भी कार्रवाई जारी थी। कार्रवाई इवेस्टिगेशन विंग के संयुक्त निदेशक एम. रघुवीर के निर्देशन में चल रही है।
दो की मौत, 34 नए मामले
कोटा. जानलेवा डेंगू अपना कहर अब भी बरपा रहा है। गुरूवार को डेंगू से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 34 नए मामले सामने आए हैं, इनमें कोटा के 25, बारां के 5 व बूंदी के 4 मामले हैं। सराय के गणेशजी लाखेरी बूंदी निवासी लोकेन्द्र सैनी(40) पुत्र मंगल चंद की निजी अस्पताल में डेंगू से मौत हो गई। सैनी एक दिन पूर्व ही भर्ती हुआ था। वहीं शास्त्री कॉलोनी स्टेशन निवासी बुजुर्ग हरि सिंह (81) की भी निजी अस्पताल में डेंगू से मौत हो गई। मृतक 5 नवम्बर से अस्पताल में भर्ती थे उनका इलाज किया जा रहा था। डेंगू से अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 2404 एलाइजा पॉजीटिव सामने आ चुके हैं। गौरतलब है कि चिकित्सा विभाग बराबर दावा करता रहा है कि कुछ ही दिन में डेंगू का प्रकोप खत्म हो जाएगा, लेकिन आधा नवम्बर माह बीतने के बाद भी यह थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन डेंगू रोगियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
Published on:
17 Nov 2017 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
