20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: अब रेलवे ट्रैक की जांच करेगी अल्ट्रासाउंड मशीन, दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर शुरू हुआ काम

Indigenous Technology: रेल हादसों के तीन बड़े कारणों में पहला लोको या सहायक लोको पायलट की गलती, दूसरा ट्रैक की खराबी और तीसरा रेलवे ट्रैक पर कठोर वस्तु से ट्रेन का टकराना होता है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Dec 04, 2024

मुकेश शर्मा
अब रेलवे ट्रैक की जांच अत्याधुनिक अल्ट्रा साउंड मशीनों से की जाएगी। दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर इसका काम भी शुरू हो गया है। नई तकनीक से ट्रैक के फ्रेक्चर (क्रेक) से लेकर तमाम समस्याओं का आसानी से पता लगाया जा सकेगा।

अल्ट्रा साउंड मशीनों से जांच से रेलवे ट्रैक को लेकर होने वाले हादसों में 80 से 85 फीसदी कमी आएगी। यह मशीन वर्तमान मशीन से काफी अपडेट है। रेल हादसों के तीन बड़े कारणों में पहला लोको या सहायक लोको पायलट की गलती, दूसरा ट्रैक की खराबी और तीसरा रेलवे ट्रैक पर कठोर वस्तु से ट्रेन का टकराना होता है।

रेलवे ट्रैकों की निगरानी के लिए अत्याधुनिक मशीनें लगा रहा हैं तो रेल इंजनों में सुरक्षा के लिए कवच सिस्टम भी लगाए जा रहे हैं। लोको और सहायक लोको पायलट के पद भी भर्ती की जा रही है।

यह भी पढ़ें : खुशखबरी : राजस्थान के इस जिले में 3530.92 करोड़ से 278 किमी में बिछेगी रेलवे लाइन

दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग के अलावा, दिल्ली-कोलकाता, चेन्नई-मुंबई और चेन्नई -कोलकाता के बीच ये अल्ट्रा साउंड मशीनें लगाई जा रही हैं। यह मशीन देशभर में 70 हजार किमी रेल ट्रेकों पर लगाने की योजना है। रोहित मालवीय, सी. डीसीएम, कोटा मंडल

स्वदेशी तकनीक

ये नई मशीन स्वदेशी तकनीक पर बनी है। इसे मैनुअल और मोटराइज्ड तरीके से चलाकर पटरियों का निरीक्षण किया जा सकता है। यह 20 किमी प्रति घंटे की गति से चलकर निरीक्षण करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें : वेतन नहीं मिलने पर संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर ने की आत्महत्या, CM को भी लिखा था आत्मदाह की चेतावनी का मेल

उन्नत नॉन-डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग तकनीक

मल्टीपल बीम वाली नई मशीन में उन्नत नॉन-डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग तकनीक है। करीब छह लाख रुपए कीमत की अल्ट्रासोनिक मशीन को पटरियों पर रखकर चलाया जाता है। इससे पटरियों की जांच, वेल्डिंग की गुणवत्ता, जंग की स्थिति एवं अन्य दोषों का ध्वनि की गति और समय का आकलन करके आसानी से पता लगाया जा सकता है।