10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: विदेशों में भारत का बजाया डंका, ऐसी चंबल योद्धा अरूंधती के स्वागत में उमड़ा पूरा कोटा शहर

यूक्रेन व सर्बिया में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश का परचम लहराने वाली अरूंधती चौधरी का कोटा में भव्य स्वागत।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Jan 18, 2018

Welcome

कोटा .

यूक्रेन व सर्बिया में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश का परचम लहराने वाली अरूंधती चौधरी का बुधवार को कोटा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। शहरवासियों ने सत्कार को पलक पावड़े बिछा दिए।
कोच अशोक गौतम ने बताया कि महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम के बाहर सांसद ओम बिरला, जिला खेल अधिकारी अजीज पठान, ओलम्पियन बजरंगलाल ठक्कर, जिला वुशू एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह हाड़ा, महाबली स्पोट्र्स एकेडमी अध्यक्ष एलएन शर्मा व श्रीनाथ अकेडमी के चेयरमैन सुरेश चौधरी ने स्वागत कर जुलूस रवाना किया।

Read More: प्रशासन को जोडने पडे हाथ, फिर भी गांववाले अडे, नहीं शुरू होने दिया बांध का काम

मार्ग में शहरवासियों ने चौधरी का माल्यार्पण किया। रामपुरा में छोटी समाध के उस्ताद बालकृष्ण भरतिया, श्रीपुरा में महाबली व्यायामशाला, कैथूनीपोल में कांग्रेस पदाधिकारियों, संस्थाओं के लोगों ने देश का नाम रोशन करने पर चौधरी को बधाई दी। इसके बाद न्यास कार्यालय में अध्यक्ष रामकुमार मेहता, गिरिराज गौतम, दीपक सुमन, जयनारायण गुर्जर व अधिकारिसयों ने साफा पहनाकर सम्मान किया।

Read More: कोटा में खूनी संघर्ष: पहले जुबान चली फिर लाठी-सिरये और तलवारें, सिर फटे

कोटा की बेटी अरूंधती ने सर्बिया में बिखेरी स्वर्ण की चमक

कोटा की बेटी अरूंधती चौधरी ने सर्बिया में 8 से 15 जनवरी के बीच आयोजित अन्तरराष्ट्रीय जूनियर यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के 60 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विदेशी धरती पर देश का नाम रोशन किया है। इससे पहले अरूंधती 12 से 16 दिसम्बर के बीच यूक्रेन में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय जूनियर महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। कोच अशोक गौतम ने बताया कि अरूंधती के अलावा भारतीय टीम ने 8 स्वर्ण, 2 रजत, व तीन कांस्य पदक प्राप्त कर चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कजाकिस्तान में द्वितीय व सर्बिया में तृतीय स्थान पर रही।

Read More: बीए-बीकॉम करने के लिए अब कॉलेज जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे कर सकते हैं पढ़ाई

गर्व से सीना चौड़ा
बेटी के अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों के कारण पिता सुरेश चौधरी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि पूरा भरोसा है कि उनकी बेटी ओलम्पिक में भाग लेकर देश का नाम रोशन करेगी। महाबली स्पोट्र्स अकेडमी अध्यक्ष डॉ. एल.एन. शर्मा, जिला वुशू संघ अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह हाड़ा, खेल अधिकारी अजीज पठान, जिला बॉक्सिंग संघ महासचिव देवीसिंह भाटी, राजस्थान मुक्केबाजी संघ अध्यक्ष फतेह सिंह, भारतीय मुक्केबाजी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार निर्वाण ने फोन पर अरूंधती का हौसला बढ़ाया।