8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में जया किशोरी ने कोचिंग छात्रों को बताया अद्भुत मंत्र, सक्सेस जरूरी पर मां-बाप से ज्यादा नहीं

Jaya Kishori Give Wonderful Mantra : कोटा में एक कार्यक्रम में कथावाचक जया किशोरी ने कोचिंग छात्रों को जीवन और सफलता का मंत्र दिया। उन्होंने कहा, सफलता जरूरी है पर मां-बाप से ज्यादा नहीं। तो जीवन को जिएं।

2 min read
Google source verification
jaya_kishori_in_kota.jpg

Jaya Kishori

Jaya Kishori Advice Kota coaching students : कोटा में एक कार्यक्रम में कथावाचक जया किशोरी ने कोचिंग छात्रों को जीवन और सफलता का मंत्र दिया। उन्होंने कहा, सफलता जरूरी है पर मां-बाप से ज्यादा नहीं। तो जीवन को जिएं। जया किशोरी ने मोटिवेशनल टॉक शो में छात्रों और युवा पीढ़ी को फोकस किया। जया किशोरी ने कहा कि अगर परीक्षा में सफल हुए तो घबराने की बात नहीं है। मान लेना पूरी कोशिश की पर सफलता नहीं मिली। पूरी दुनिया मे मम्मी पापा से ज्यादा आपको कोई प्यार नही करता है। उनके लिए आपकी सक्सेस जरूरी है पर आप उससे भी ज्यादा जरूरी हैं। अपनों से सोच समझ के बोलिए। एंगर मैनेजमेंट घर से शुरू होता है, इसका पहला तरीका है अध्यात्म। जब आप अध्यात्म से जुड़ते हैं तो शांत होते हैं, खुद पर कंट्रोल आता है। दूसरा तरीका जब भी लगे आपके इमोशन बैलेंस नहीं हैं, तो तब बात बंद कर दीजिए।

अपने अंदर की बुराई या कमी को ठीक करें

जया किशोरी ने कहा अपने अंदर की बुराई या कमी को ठीक करें। नहीं तो इससे बुरी बात कुछ नहीं हो सकती है। यह आपको सफलता से दूर ले जाती है। किसी से तुलना नहीं करें और अपना बेस्ट ट्राई करें।

लर्निंग महत्वपूर्ण है नंबर मायने नहीं

कथावाचक जया किशोरी ने कहा, जब भी कोई काम करो तो इतना अभ्यास करो कि आप उस क्षेत्र के राजा बन जाएं, फिर आपसे आगे उस क्षेत्र में कोई न हो। लर्निंग महत्वपूर्ण है नंबर मायने नहीं रखते। स्वास्थ्य जरूरी है, इसलिए शारीरिक गतिविधि और सात्विक खाना जरूरी है।

यह भी पढ़ें - Kota : कोटा पुलिस की बड़ी पहल, कोचिंग छात्रों की मदद के लिए खुलेगा Student Thana

मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छे विचार जरूरी

कथावाचक जया किशोरी ने कहा, मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छे विचार जरूरी है। अध्यात्म, प्रकृति, दैवीय शक्तियों से जुड़ने पर ऊर्जा मिलेगी। आप कर्म करो, मेहनत करो, उसके बाद जो होगा, अच्छा होगा। संघर्ष सफलता की कुंजी है। संघर्ष के बिना स्थाई कामयाबी नहीं मिल सकती है।

यह भी पढ़ें - Kota : आदर्श राज की मौत का बहन-भाई को लगा बड़ा सदमा, तत्काल लिया बड़ा फैसला, कहा...