3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JoSAA Counseling 2024: आईआईटी में मुंबई और कम्प्यूटर साइंस ही पहली पसंद, देश के टॉप 68 रैंकर्स का एडमिशन

देश की 23 आईआईटी की कुल 17760 सीटों के लिए इस वर्ष जोसा की ओर से ज्वाइंट काउंसलिंग करवाई गई। काउंसलिंग के पांचों राउण्ड समाप्त होने के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष भी स्टूडेंट्स में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच का क्रेज बरकरार रहा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Jul 19, 2024

JoSAA Counseling

देश की 23 आईआईटी की कुल 17760 सीटों के लिए इस वर्ष जोसा की ओर से ज्वाइंट काउंसलिंग करवाई गई। काउंसलिंग के पांचों राउण्ड समाप्त होने के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष भी स्टूडेंट्स में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच का क्रेज बरकरार रहा।

देश की 23 आईआईटी की कुल 17760 सीटों के लिए इस वर्ष जोसा की ओर से ज्वाइंट काउंसलिंग करवाई गई। काउंसलिंग के पांचों राउण्ड समाप्त होने के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष भी स्टूडेंट्स में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच का क्रेज बरकरार रहा। टॉपर्स की पहली च्वाइस के रूप में शीर्ष आईआईटी की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच ही रही।

इस वर्ष टॉप 9 आईआईटी ने कम्प्यूटर साइंस ब्रांच की ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल से क्लोजिंग एआईआर 1071 रही, जिसमें सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ब्रांच आईआईटी मुम्बई कम्प्यूटर साइंस रही। इसकी सभी सीटें अखिल भारतीय स्तर पर ओपन से टॉप 68 रैंक तक रहने वाले स्टूडेंट्स ने प्रवेश लेकर भर दी गई।

वहीं, दूसरे नम्बर पर आईआईटी दिल्ली रही, जिसमें टॉप 116 रैंक तक आने वाले स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया। तीसरे नम्बर पर आईआईटी मद्रास में टॉप 159 आईआईटी कानपुर में 252, आईआईटी खडगपुर में 415 तथा आईआईटी रूडकी में 481, आईआईटी गुवाहाटी में 623, आईआईटी हैदराबाद में 656, आईआईटी बीएचयू वाराणसी में सीएस ब्रांच में टॉप 1071 रैंक तक के स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया।

इसके अलावा सभी 23 आईआईटी में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स की स्थिति देखें तो इस ब्रांच में ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल से 6516 रैंक पर आईआईटी में अंतिम प्रवेश मिल सका। यह प्रवेश आईआईटी भिलाई में लिया गया। साथ ही ओपन से ही फीमेल पूल कोटे में 12108 रैंक पर आईआईटी भिलाई में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच का आवंटन हुआ।

सीएस की क्यों है भारी डिमांड

कॅरिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि स्टूडेंट्स ने कंप्यूटर साइंस ब्रांच का चयन करने का प्रमुख कारण सीएस के बढ़ते स्कोप के साथ-साथ बड़े पैकेज पर अच्छी कंपनियों में नौकरियों का मिल जाना है। इस ब्रांच में स्टूडेंट्स भविष्य में आगे की पढ़ाई के लिए भी देश-विदेश में अच्छे विकल्पों को चुन लेते हैं। विदेशी श्रेष्ठ संस्थानों में भी सीएस के स्टूडेंट्स को चयन में प्राथमिकता मिल जाती है। स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस ब्रांच के साथ वेब डवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, डाटाबेस एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट, सिस्टम डिजाइनर एवं नेटवर्किंग इंजीनियर आदि क्षेत्रों में अपना कॅरियर बना रहे हैं।