14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा-बूंदी के गांवो में चलेगा हाई स्पीड इंटरनेट, विद्यार्थी और युवाओं को मिलेगी डिजिटल शैक्षणिक सुविधाएं

कोटा- बूंदी जिले के गांवों में अप्रेल तक हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा के साथ ही डिजिटल शैक्षणिक सुविधाएं मिलेंगी।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Feb 20, 2018

Optical Fiber Network

कोटा .

कोटा- बूंदी जिले के गांवों में अप्रेल तक हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा के साथ ही डिजिटल शैक्षणिक सुविधाएं मिलेंगी। गांव का विद्यार्थी व युवा भी गांव में देश- दुनिया की तकनीकी से जुड़ेगा। सांसद ओम बिरला ने सोमवार को बीएसएनएल कार्यालय में जिला दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में यह बात की। उन्होंने संचार निगम के महाप्रबंधक के साथ बीएसएनएल द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। बिरला ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में तो नेटवर्क सही आता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क समस्या है। इससे ग्रामीणों को परेशानी होती है, अटल सेवा केन्द्रों पर मिलने वाली सुविधाएं भी बाधित होती हैं।

Read More: Smart City Project: कोटा में हेरिटेज व पर्यटन के लिए होंगे विकास कार्य जिसका केन्द्र बनेगा किशोर सागर

इस पर संचार निगम महाप्रबंधक संजीव सिंघल ने अवगत कराया कि 'भारत नेट' योजना के तहत कोटा-बूंदी जिले में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बूंदी जिले की 178 ग्राम पंचायतों में से 121 ग्राम पंचायतों में तथा कोटा जिले की 161 ग्राम पंचायतों में से 117 पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछा दी गई है। शेष में एक माह में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। कार्य को पूर्ण होने के बाद गांवों में स्थित अटल सेवा केन्द्रों में हाई स्पीड इंटरनेट सुविधाएं मिलेंगी।

इस पर बिरला ने कहा कि फाइबर केबल का कार्य पूर्ण होने के बाद ग्रामीण विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑनलाइन क्लास व डिजिटल शिक्षा की सुविधाएं मुहैया करवाएंगे। समिति के सदस्य रणजीत सिंह लोधी ने भी मोबाइल नेटवर्क सुधार के संबंध में सुझाव दिए।

Read More: Heart Attack को मात दे बना कोटा की सेहत का रखवाला और हांसिल की ये उपल्बिधयां

161 पंचायतों में लगेंगे वायरलेस उपकरण

बिरला ने बताया कि कोटा जिले की 161 पंचायतों में ई मित्र प्लस मशीन एवं वायरलेस उपकरण लगाए जाएंगे। अभी 59 पंचायतों में ये लगे हैं, अन्य पंचायतों में भी 31 मार्च के पहले लगा दिए जाएंगे।