20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकतरफा प्यार में दूल्हे पर जानलेवा हमला, 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला

देवली मांझी थाना क्षेत्र के खातीखेड़ा गांव में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूल्हे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

kamlesh sharma

May 05, 2025

कोटा। देवली मांझी थाना क्षेत्र के खातीखेड़ा गांव में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूल्हे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और थाना क्षेत्र में उनका पैदल जुलूस निकाला गया।

ग्रामीण एएसपी सुजीत शंकर ने बताया कि घटना 2 मई की रात करीब 9:30 बजे की है। इन्द्रपुरिया (बूंदी) निवासी दूल्हा लक्ष्मीनारायण (25) अपनी बारात लेकर खातीखेड़ा गांव पहुंचा। सरकारी स्कूल के पास मेन रोड पर वह घोड़ी पर बैठा था और बाराती डीजे पर नाच रहे थे। तभी विष्णु (22), रोहित (20) और सोनू (26) ने अचानक चाकू से दूल्हे लक्ष्मीनारायण पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें : आगे डांस कर रहे थे परिवारजन, पीछे घोड़ी पर बैठे दूल्हे को मारा चाक़ू, मच गई भगदड़; बिना दुल्हन के लौटी बारात

गंभीर रूप से घायल दूल्हे को कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। देवली मांझी थाना प्रभारी सुरेश मीणा ने बताया कि मुख्य आरोपी विष्णु लड़की से एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। वारदात से पहले उसने शराब पी थी और गुस्से में आकर अपने साथियों के साथ मिलकर दूल्हे पर हमला कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगे जांच जारी है।