scriptकोटा-जयपुर-कोटा पैसेंजर ट्रेन को मिली रफ्तार 20 नवंबर से दौड़गी समय पर | Kota-Jaipur-Kota Passenger Now become Express | Patrika News

कोटा-जयपुर-कोटा पैसेंजर ट्रेन को मिली रफ्तार 20 नवंबर से दौड़गी समय पर

locationकोटाPublished: Nov 16, 2017 02:48:54 pm

Submitted by:

ritu shrivastav

कोटा-जयपुर-कोटा पैसेंजर को आगामी 20 नवम्बर 2017 से एक्सप्रेस गाड़ी में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। ट्रेन का नंबर भी बदलेगा।

Kota-Jaipur-Kota Passenger, Kota Patna Express, Train late, passenger hassles, inconvenience to passengers,Train Time Table, National Train Inquiry System, Kota Junction, Passenger, Kota Junction, Indian Railway, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika

ट्रेन

रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 59801/59802 कोटा-जयपुर-कोटा पैसेंजर को आगामी 20 नवम्बर 2017 से एक्सप्रेस गाड़ी में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। एक्सप्रेस होने के बाद इस गाड़ी के नंबर एवं समय-सारणी में परिवर्तन होगा। गाड़ी की रफ्तार भी बढ़ेगी। अब ये ट्रेन गाड़ी संख्या 19807 कोटा-जयपुर एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 19808 जयपुर-कोटा एक्सप्रेस के नाम से चलेगी। गाड़ी संख्या 59801/59802 कोटा-जयपुर-कोटा पैसेंजर के एक्सप्रेस गाड़ी में परिवर्तित होने से 20 नवम्बर 2017 से बयाना-फुलेरा पैसेंजर और बयाना-जयपुर पैसेंजर के नम्बरों की बदलाव हुआ है।
यह भी पढ़ें

4041 शहरों से मुकाबला करने के लि?

कोटा ा ने बनाया एक्शन प्लान

ये है नई समय सारणी

कोटा-जयपुर एक्सप्रेस-19807 की समय सारणी इस प्रकार है। शुरुआत 00:05—कोटा, 00:20-00:21—केशवरायपाटन, 00:52-00:54—लाखेरी, 01:06-01:08—इन्द्रगढ़, 01:50-02:05—सवाई माधोपुर, 02:36-02:38—चौथ का बरवाड़ा, 02:52-02:54—ईसरदा, 03:14-03:16—बनस्थली निवाई, 03:58-04:00—सांगानेर
, 04:05-04:10—दुर्गापुरा, 04:45-जयपुर। जयपुर-कोटा एक्सप्रेस-19808 प्रस्थान-00: जयपुर र, 00:35-00:40-दुर्गापुरा, 00:50-00:52-सांगानेर, 01:29-01:34-बनस्थली निवाई, 01:57-01:59-ईसरदा, 02:14-02:16-चौथ का बरवाड़ा, 03:00-03:10-सवाई माधोपुर, 03:38-03:40-इन्द्रगढ, 03:48-03:50 लाखेरी, 04:43-04:45-केशवरायपाटन, 05:20-कोटा।
यह भी पढ़ें

बिल्डर के साथ हुआ धोखा, पूरा मामला जानकर हैरान रह जाएंगे आप

पटना एक्सप्रेस 20 घंटे लेट, कोटा से हुई निरस्त

देहरादून से आने वाली गाड़ी संख्या 19020 देहरादून-बान्द्रा एक्सप्रेस 3 घंटे 10 मिनट देरी से कोटा पहुंची। इस ट्रेन के लेट होने के कारण मंदसौर जाने वाली मेरठ-मंदसौर एक्सप्रेस भी ढाई घंटे देरी से रवाना हुई। मेरठ से मंदसौर जाने वाली इस ट्रेन के कोच मेरठ से कोटा तक देहरादून एक्सप्रेस से जुड़कर आते हैं। इसी तरह पटना-कोटा एक्सप्रेस 20 घंटे से ज्यादा देरी से चलने के ट्रेन के गुरुवार सुबह 8 बजे बाद कोटा पहुंचने की संभावना है। रेक उपलब्ध होने के कारण कोटा-पटना एक्सप्रेस भी समय पर रवाना नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ें

काश! सभी मुक्तिधामों में होती विकास समिति, तो उन की भी हालत होती ऐसी

अन्य ट्रेने भी हुई लेट

इसी तरह जबलपुर-कोटा एक्सप्रेस 5 घंटे 29 मिनट, मुजफ्फरपुर से आने वाली अवध एक्सप्रेस 6 घंटे 25 मिनट, गाजीपुर सिटी-बान्द्रा एक्सप्रेस 7 घंटे 40 मिनट, हावड़ा-गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस 7 घंटे 35 मिनट, शालीमार-जयपुर स्पेशल ढाई घंटे विलम्ब हुई। गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस 7 घंटे, जम्मूतवी-बान्द्रा स्पेशल 5 घंटे, अमृतसर से आने वाली स्वर्ण मंदिर मेल 4 घंटे 15 मिनट, जम्मूतवी-इंदौर सुपरफास्ट 3 घंटे, मंदसौर-मेरठ एक्सप्रेस 1 घंटे 19 मिनट देरी से पहुंची।
यह भी पढ़ें

बुरी खबर: कोटा स्टोन का कारोबार पूरी तरह बंद होने जा रहा है

पटना एक्सप्रेस को लेकर करेंगे प्रदर्शन

पटना-कोटा एक्सप्रेस के नियमित रूप से घंटों देरी से चलने के मामले को लेकर देहात जिला कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष मनोज दुबे ने रेलमंत्री को ज्ञापन भेजकर इसमें सुधार करने की मांग की है। ज्ञापन के साथ पत्रिका में प्रकाशित समाचार की प्रति भी भेजी हैं। उन्होंने कहा, इसका जल्द हल नहीं निकला तो डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो