13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा का नगर निगम खर्चे में दो कदम तो वसूली में तीन कदम पीछे, जानिए कैसे…

कोटा. दो माह बचे हैं और नगर निगम न बजट का इस्तेमाल कर पाया और न ही कर वसूली कर पाया। निगम वसूली में फिसड्डी और खर्चे में कंजूस निकला।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Jan 31, 2018

नगर निगम

कोटा.

नगर निगम प्रशासन वसूली में फिसड्डी साबित हो रहा है। वित्तीय वर्ष खत्म होने में दो माह बचे, निगम अब तक लक्ष्य का केवल चालीस फीसदी ही नगरीय कर वसूली पाया है। मैस संचालकों पर तो निगम इतना मेहरबान है कि इनसे अभी तक कोई वसूली नहीं की। यही हाल बजट उपयोग का भी है। करोड़ों रुपए के बजट का कोई उपयोग नहीं किया गया। वित्तीय वर्ष समप्ति के साथ यह पैसा लैप्स होने की कगार पर है।

Read More : पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत की सभा में उठा शहीद दिवस के दिन राष्ट्रपिता की मूर्ति के अपमान का मुद्दा

25 करोड़ बजट, खर्चे सिर्फ 3 करोड़
निगम ने पिछले वर्ष बजट में कन्टीजेन्सी मय संविदा पर सफाई तथा कचरा परिवहन मद में 24 करोड़ का बजट रखा, लेकिन दिसम्बर तक केवल 2.64 करोड़ रुपए ही खर्च हुए। अब दो माह में शेष बजट खपाने में निगम लगा है। इसी तरह, अतिक्रमण मुक्त भूमि पर सुरक्षा दीवार बनाने के लिए 50 लाख का बजट रखा गया, लेकिन फूटी कौड़ी भी खर्च नहीं हुई। अग्निमशन यंत्र बुझाने के संसाधन खरीदने के लिए 30 लाख का बजटीय प्रावधान रखा, लेकिन इसमें भी 38 हजार रुपए ही खर्च हुए हैं। फायर सेफ्टी पर 10 लाख का बजट रखा गया था, लेकिन इसमें भी धेला खर्च नहीं हुआ।

Read More : रणथम्भौर से निकला मुकुंदरा का राजा कालदां के जंगल में कर रहा शिकार, महादेव की गुफा के पास डाला डेरा

15 करोड़ यूडी टैक्स का लक्ष्य
निगम ने वर्ष 2017-18 में नगरीय कर वसूली का 15 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन दिसम्बर तक केवल 339.97 लाख रुपए की ही वसूली हुई। कम वसूली को लेकर पिछले दिनों राजस्व समिति की बैठक में मुद्दा भी उठा।

Read More : महासभा में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशाेक गहलोत बोले- जो देख रहे कांग्रेस मुक्त भारत का सपना वाे खुद हो जाएंगे देश से मुक्त, बंद कमरे में की चर्चा