
अलर्ट ! अगले 24 घंटो में राजस्थान के इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी
मेघगर्जना के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश एवं एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है इनमे कोटा के आलावा सीकर अजमेर करोली जयपुर , झुंझनू , झालावाड़ ,राजसमंद , टोंक , बारा , भरतपुर बूंदी, सवाईमाधोपुर जिलों में मौसम विभाग का हाई अलर्ट है।
हाड़ौती में शुक्रवार को तीसरे दिन भी झमाझम बारिश हुई। इससे खेतों में पानी भर गया। नदी-नाले उफन गए। पार्वती नदी में उफान आने के कारण खातौली-श्योपुर मार्ग पर यातायात ठप हो गया। बारां जिले के शाहाबाद क्षेत्र की सिरसा नदी में उफान आ गया। इससे कई घरों में पानी घुस गया। कोटा में सुबह दस बजे आधे घंटे रिमझिम बारिश हुई। दोपहर बाद बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने बीते 24 घंटे में 1 एमएम बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 29.5 व न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
Published on:
26 Jul 2019 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
