25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकर्षण का केंद्र बनेगा कोटा का पहला स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स

कोचिंग नगरी कोटा में पर्यटन के साथ अब खेल प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। कोटा को जल्द राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की सुविधाओं के साथ स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स की सौगात मिलने जा रही है। स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण करीब 19 करोड़ की लागत से होगा।  

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Feb 26, 2022

आकर्षण का केंद्र बनेगा कोटा का पहला स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स

आकर्षण का केंद्र बनेगा कोटा का पहला स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स

कोटा. कोचिंग नगरी कोटा में पर्यटन के साथ अब खेल प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। कोटा को जल्द राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की सुविधाओं के साथ स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स की सौगात मिलने जा रही है। स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण करीब 19 करोड़ की लागत से होगा।

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि गुमानपुरा स्थित मल्टीपरपज स्कूल परिसर में खेल संकुल का निर्माण करवाया जा रहा है। इससे हाडौती के के अलावा अन्य राज्यों से आने वाले खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकेगा और खेल प्रेमियों को यहां विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं को देखने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/kota-got-the-gift-of-kda-public-said-thank-you-rajasthan-patrika-7360453/

यह कोटा का पहला स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स होगा। यहां सभी तरह की सुविधाएं विकसित की जा रही है। इससे खिलाडिय़ों व प्रशिक्षिकों को फायदा होगा। अब तक इस तरह की सुविधाएं कोटा में नहीं थी। इसी के चलते ऐसा प्लान तैयार किया गया। भविष्य में इस खेल संकुल में कई बड़ी प्रतियोगिताएं हो सकेगी।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/study-in-iit-will-start-in-september-7363932/

यह है विशेषताएं

तीन इंडोर हॉल

प्रथम हॉल में ताइक्वांडो, जूडो, बॉक्सिंग, कबड्डी, रेसलिंग, वुशु के 2,2 कोर्ट बनाए गए है। साथ ही 3 चेंजिंग रूम, 3 स्टोर रूम के साथ दर्शक दीर्घा।

द्वितीय हॉल में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल के 2,2 कोट, बैडमिंटन के 8 कोट के साथ 2 चेंजिंग रूम दर्शकों के लिए दीर्घा।

तीसरे हॉल में टेबल टेनिस के 8 कोट, सिंगल और डबल स्क्वैश के एक एक कोर्ट के साथ 4 चेंजिंग रूम और 5 स्टोर रूम व साथ ही दो छोटे हॉल भी विकसित किए जा रहे है।

आधुनिक सुविधायुक्त 24 कमरों के साथ 2 रेस्ट हाउस का भी निर्माण करवाया जा रहा है। इसमें खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

एक्टिविटी हॉल का भी निर्माण करवाया जा रहा है।