7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा के यह दम्पती बाइक से 6000 किमी का सफर कर पहुंचे मैसूर और पत्नी ने जीते तीन पदक

कोटा के एक दम्पती बाइक से 6000 किमी का सफर कर मैसूर पहुंचे जहां नेशनल मास्टर चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में पत्नी ने 3 पदक जीते।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Nov 12, 2017

आनंद शेखावत व उनकी पत्नी कृष्णा शेखावत

कोटा .

स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 1 से 3 नवम्बर तक मैसूर में नेशनल मास्टर चैम्पियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कोटा के एक दम्पति बाइक से मैसूर पहुंचे।

Read More: पाक नागरिक ने उगले राज, अजमेर से फर्जी सिमें लेकर भारत में करता था इनकी स्मगलिंग

इस प्रतियोगिता में पति को भले ही कोई पदक नहीं मिला हो, लेकिन पत्नी को तीन पदक प्राप्त कोटा व राजस्थान का नाम रोशन किया है। बल्लभबाड़ी निवासी आनंद शेखावत व उनकी पत्नी कृष्णा शेखावत नेशल मास्टर चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए बाइक से मैसूर पहुंचे।

Read More: पदमावती पर भाजपा विधायक ने दी भंसाली को खुली चुनौती, दम है तो बना कर दिखाओ इन पर फिल्म

उन्होंने बताया कि बाइक की सवारी से प्राकृतिक नजारे देखने को मिल जाते है। इस कारण उन्होंने बाइक पर जाना पसंद किया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए वे 26 अक्टूबर को कोटा से बाइक से रवाना हुए थे। वे रतलाम, महाराष्ट्र के उम्रज, शिरड़ी दर्शन कर मैसूर पहुंचे। इस तरह उन्होनें 6000 किमी की यात्रा तय की।

Read More: राजस्थान में जापानी इनसेफेलाइटिस वायरस का हमला, एक की मौत, चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप

1 से 3 नवम्बर तक नेशनल मास्टर चैम्पियनशिप में भाग लिया। इसमें कृष्णा शेखावत ने 100 मीटर बटर फ्लाई, 200 व 400 मीटर फ्री स्टाइल में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रांज मेडल प्राप्त किया।

Read More: चिकित्सकों की हड़ताल के चलते ली नीम हकीम की शरण, अब चल रहा जीवन से संघर्ष

कृष्णा शेखावत ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान से 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इसमें से राजस्थान को मात्र चार पदक मिले है। उनमें से भी तीन पदक उनको मिले है। उन्होंने बताया कि 2015 में वे स्वर्ण पदक भी जीत चुकी है।

Read More: हवा ही नहीं यहां तो पानी भी हो गया जहरीला, दम तोड़ने लगी जीवनदायनी चंबल