script

सीख रहे संवाद, शैली और अभिनय….

locationकोटाPublished: May 24, 2019 12:16:26 am

Submitted by:

Anil Sharma

कोटा. राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक अनुभाग पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) व शिवज्योति इंटरनेशनल स्कूल की ओर से दादाबाड़ी स्थित मोदी पब्लिक स्कूल में आयोजित समर कैम्प में प्रशिक्षणार्थियों में कुछ सीख कर कुछ कर दिखाने की धुन सवार है।

kota

सीख रहे संवाद, शैली और अभिनय….

कोटा. राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक अनुभाग पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) व शिवज्योति इंटरनेशनल स्कूल की ओर से दादाबाड़ी स्थित मोदी पब्लिक स्कूल में आयोजित समर कैम्प में प्रशिक्षणार्थियों में कुछ सीख कर कुछ कर दिखाने की धुन सवार है। हर एक क्लास में प्रतिभागियों में जुनून नजर आ रहा है। विभिन्न प्रशिक्षणों में शामिल हर आयु वर्ग के प्रतिभागियों में उत्साह नजर आ रहा है। ग्रीष्मकालीन अवकाश को वे कुछ सीखकर यादगार बनाने की धुन में लगन लगाते नजर आ रहे हैं। यूं तो प्रतिभागियों में पहले ही दिन से उत्साह है, लेकिन अब जैसे-जैसे विषय विशेषज्ञों से वे ज्ञान हासिल करते जा रहे हैं इसमें इजाफा होता जा रहा है। शहर की ख्यातनाम फैकल्टी ने समर कैंप में अपने ज्ञान, हुनर से इन्हें प्रभावित किया।
संवाद बोले, छोड़ा प्रभाव
एक्टिंग थियेटर की क्लास में कई भावी प्रतिभाएं अभिनय के गुर सीखने का जज्जा लेकर आए। गुरुवार को कोटा स्कूल ऑफ ड्रामा के निदेशक विवेक शर्मा ने इन प्रतिभाओं को अभिनय के गुर सिखाए। उन्होंने नौ रसों का जिक्र करते हुए कब कैसे भाव चेहरे पर नजर आने चाहिए समझाया। बच्चों से संवाद बोलने का अभ्यास भी करवाया। बच्चे रुचिपूर्वक ज्ञानार्जन करते रहे।
पौधों की देखभाल का पढ़ा पाठ
होर्टिकल्चर सोसायटी के निदेशक दिनेश कुमार शर्मा व डॉ. जीएस भटनागर ने प्रतिभागियों को बोनजाई पौधों की तकनीक व किचन गार्डनिंग के तरीकों के बारे में बताया। प्रतिभागियों ने सवाल जवाब भी किए।
इतने सारे प्रशिक्षण
ऐरोबिक्स, सेल्फ डिफेंस, योगा, बॉस्केटबॉल, बैडमिंटन, इवेंट मैनेजमेंट, एंकरिंग, गिटार, हिप होप डांस, स्केटिंग, इथिकल हैकिंग, किचन गार्डनिंग व बोनसाई, फैशन डिजाइनिंग, रोबेटिक डांस, फोटोग्राफी, पर्सनललिटी डवलपमेंट, कल्चरल डांस, ब्यूटी केयर स्कीन एण्ड हैयर स्पा, हैंड राइटिंग, फ्रेंच लेग्वेज, जर्मन लेग्वेंज, स्पोकन इंग्लिश, एक्टिंग थियेटर, वेस्टर्न डांस, वाटर कलरिंग एण्ड पेंसिंल वर्क, इंटरियर डिजाइनिंग, कथक, बॉलीवुड डांस, अबेकस, बेसिक कम्प्यूटर, टेली (बेसिक) कार्टून मेकिंग, केलीग्राफी, मेहंदी समेत अन्य कोर्सेज में प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
समर कैम्प 6 जून तक
समर कैम्प 6 जून तक चलेगा। समस्त प्रतिभागियों को राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। इसमें प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जा रहा है। शिविर में ऑन द स्पॉट भी पंजीयन किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए 9660048860, 8107037027 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो