21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा थर्मल में फिर मिले दहशत के पग मार्क

कोटा थर्मल पावर स्‍टेशन के वॉच टॉवर 3 के पास दिखे छोटे-बड़े निशान, कर्मचारी दहशत में

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Feb 17, 2018

Leopard Footprint Re-found in Kota Thermal

Leopard Footprint Re-found in Kota Thermal

कोटा . थर्मल परिसर में तेंदुओं की आवाजाही बढऩे लगी है। शुक्रवार सुबह थर्मल कर्मचारियों ने वॉच टॉवर तीन के पास तेंदुओं के छोटे-बड़े कई पगमार्क देखे। कर्मचारियों ने थर्मल के आला अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। अभी तक कोटा थर्मल के गेट सख्या 4 और वॉच टॉवर संख्या 5 के आसपास ही भालू और तेंदुए जैसे जंगली जानवरों को देखा गया था, लेकिन अब इनकी आवाजाही प्लांट में बढऩे लगी है। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश भार्गव ने बताया कि शुक्रवार सुबह कुछ कर्मचारियों ने उन्हें कोल स्टोर एरिया और वॉच टॉवर संख्या तीन के आसपास गुरुवार रात को तेंदुआ देखे जाने की जानकारी दी। वे मौके पर पहुंचे तो उन्हें तेंदुए के छोटे-बड़े कई पगमार्क दिखाई पड़े।

Read More: कोटा थर्मल में पैंथर को देख श्रमिक की निकली चीख, भाग कर बचाई जान, भालू भी छिपकर बैठा यहां

प्रबंधन को दी जानकारी
पगमार्क देखकर लौटे कर्मचारियों ने थर्मल प्रबंधन से कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। कोल स्टोर के पास जहां तेंदुए के पगमार्क देखे गए हैं वहां से रेलवे लाइन प्लांट के अंदर आती है। इसके सहारे ये बेरोकटोक थर्मल परिसर में आ सकते हैं। थर्मल के कार्यवाहक अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता और प्रबंध निदेशक नगीन कोठारी को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।

Read More: OMG! खुले में शौच करना पैंथर को नही आया पसंद तो कर दिया जानलेवा हमला, शाल से बचा दिव्यांग

कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
इधर, राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की स्थानान्तरण नीति तय करने समेत 26 सूत्रीय मांगों को लेकर थर्मल गेट पर प्रदर्शन किया। भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष जगमोहन शर्मा व थर्मल इकाई अध्यक्ष घनश्याम शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपकर कहा कि मांग पत्र पर 19 फरवरी तक विचार नहीं किया गया तो 20 फरवरी से थर्मल कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे।