
फोटो पत्रिका
कोटा। खानपुर उपखण्ड क्षेत्र के कंवरपुरा मंडवालान गांव में मंगलवार देर रात राधा-कृष्ण मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना में बड़ा हादसा टल गया। मंदिर के शिखर पर गिरी बिजली से जहां कलश व प्लास्टर को आंशिक नुकसान पहुंचा, वहीं उस समय मंदिर में मौजूद करीब 20 श्रद्धालु सुरक्षित बच गए। यह सभी श्रद्धालु सुंदरकांड पाठ कर रहे थे।
कंवरपुरा पंचायत के उपसरपंच हरिसिंह हाड़ा ने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे गांव की मुख्य सड़क के पास क्षारबाग में स्थित राजपूत समाज के राधा-कृष्ण मंदिर में श्रद्धालु सुंदरकांड पाठ के पश्चात आरती कर रहे थे। इसी दौरान तेज रोशनी और आवाज के साथ आकाशीय बिजली मंदिर के शिखर पर गिरी, जिससे अफरा तफरी मच गई।
श्रद्धालु एक-दूसरे से टकराते हुए भागे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। घटना से सभी श्रद्धालु दहशत में आ गए, हालांकि सुरक्षित बच जाने पर राहत की सांस ली गई। उपसरपंच ने बताया कि बिजली गिरने से मंदिर शिखर के कलश के नीचे का हिस्सा और दो स्थानों का प्लास्टर टूटकर दूर जा गिरा।
Published on:
25 Jun 2025 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
