
एलपीजी गैस कनेक्शनधारकों के लिए नया अपडेट
एलपीजी गैस कनेक्शनधारकों के लिए नया अपडेट। एलपीजी गैस कनेक्शनधारक अलर्ट हो जाएं। एलपीजी गैस कनेक्शनधारकों को अब ई-केवाईसी (बायो मैट्रिक सत्यापन) करवाना अनिवार्य है। इसके लिए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने हाल ही आदेश जारी कर दिए हैं। फिलहाल इसकी अंतिम तिथि तय नहीं की है, लेकिन आदेश में गैस एजेंसी संचालकों को अपने-अपने एलपीजी गैस कनेक्शनधारकों की शीघ्र ई-केवाईसी करवाने के निर्देश दिए हैं।
ऐसा नहीं करवाने पर गैस सिलेण्डर की रीफिलिंग रोक दी जाएगी। फिलहाल इसके लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने को कहा है। इस संबंध में अब उपभोक्ताओं को एमएमएस से अलर्ट के मैसेज भेजे जा रहे हैं। कोटा जिले में करीब साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी करवाना होगा।
यह भी पढ़ें -
तेल कंपनियों का मानना है कि लंबे समय से सर्वे नहीं होने से कई उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलने में दिक्कतें आ रही हैं। कई मृतकों के नाम भी सूची से नहीं हटाए गए। कंपनियों का मुख्य मकसद बोगस उपभोक्ताओं को सूची से हटाना माना जा रहा है। इसमें पांच से दस प्रतिशत उपभोक्ताओं पर गाज गिर सकती है, ताकि घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को चिह्नित किया जा सके। साथ ही, जो लोग जिला छोड़ गए हैं, उनके कनेक्शन काटे जा सकें, जिनकी मृत्यु हो गई है, उनके उत्तराधिकारी के नाम पर कनेक्शन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें -
Published on:
29 Apr 2024 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
