6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलपीजी कनेक्शन धारक हो जाएं अलर्ट, अब ई-केवाईसी हुआ अनिवार्य, आदेश जारी

एलपीजी गैस कनेक्शनधारकों के लिए नया अपडेट। एलपीजी गैस कनेक्शनधारक अलर्ट हो जाएं। अब एलपीजी गैस कनेक्शनधारकों को ई-केवाईसी (बायो मैट्रिक सत्यापन) करवाना अनिवार्य है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
LPG Connection Holders Should be Alert e-KYC will now be Mandatory

एलपीजी गैस कनेक्शनधारकों के लिए नया अपडेट

एलपीजी गैस कनेक्शनधारकों के लिए नया अपडेट। एलपीजी गैस कनेक्शनधारक अलर्ट हो जाएं। एलपीजी गैस कनेक्शनधारकों को अब ई-केवाईसी (बायो मैट्रिक सत्यापन) करवाना अनिवार्य है। इसके लिए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने हाल ही आदेश जारी कर दिए हैं। फिलहाल इसकी अंतिम तिथि तय नहीं की है, लेकिन आदेश में गैस एजेंसी संचालकों को अपने-अपने एलपीजी गैस कनेक्शनधारकों की शीघ्र ई-केवाईसी करवाने के निर्देश दिए हैं।

गैस सिलेण्डर की रीफिलिंग रोक दी जाएगी

ऐसा नहीं करवाने पर गैस सिलेण्डर की रीफिलिंग रोक दी जाएगी। फिलहाल इसके लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने को कहा है। इस संबंध में अब उपभोक्ताओं को एमएमएस से अलर्ट के मैसेज भेजे जा रहे हैं। कोटा जिले में करीब साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी करवाना होगा।

यह भी पढ़ें -

राजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना पर नया अपडेट, पॉलिसी नवीनीकरण पर आई बड़ी खबर

मुख्य मकसद बोगस उपभोक्ताओं को सूची से हटाना

तेल कंपनियों का मानना है कि लंबे समय से सर्वे नहीं होने से कई उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलने में दिक्कतें आ रही हैं। कई मृतकों के नाम भी सूची से नहीं हटाए गए। कंपनियों का मुख्य मकसद बोगस उपभोक्ताओं को सूची से हटाना माना जा रहा है। इसमें पांच से दस प्रतिशत उपभोक्ताओं पर गाज गिर सकती है, ताकि घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को चिह्नित किया जा सके। साथ ही, जो लोग जिला छोड़ गए हैं, उनके कनेक्शन काटे जा सकें, जिनकी मृत्यु हो गई है, उनके उत्तराधिकारी के नाम पर कनेक्शन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -

Good News : रेलवे इस डेट से कराएगा 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा, जानें क्या रहेगा किराया